हैदराबाद की एक महिला अमेरिका में इंफार्मेशन साइंस में डिग्री लेने के लिए गई लेकिन वहां उसका सारा सामान ही चोरी हो गया है। अब वह महिला अमेरिका सड़कों पर भूख से मर रही है।
Hyderabad Woman In US. हैदराबाद की एक महिला अमेरिका में पढ़ाई के लिए पहुंची लेकिन उसका सारा सामान चोरी कर लिया गया। अब वह महिला अमेरिकी सड़कों पर भूख से मर रही है। इस बीच उसकी मां ने भारतीय विदेश मंत्रालय से एक भावनात्मक अपील की है। महिला की मां साइदा वहाज फातिमा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लेटर लिखा है और अपील की है कि किसी तरह उनकी बेटी को भारत ले आया जाए।
हैदराबाद की महिला का सामान अमेरिका में चोरी हुआ
रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद की एक महिला अमेरिका में पढ़ाई के लिए गई है। लेकिन उसे अब शिकागों की सड़कों पर भूख से मरते हुए स्पॉट किया गया है। यह महिला अमेरिका में इंफार्मेशन साइंस में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए पहुंची थी। लेकिन वहां पर उसका सारा सामान ही चोरी कर लिया गया है। महिला की मां साइदा वजह फातिमा ने अब भारत के विदेश मंत्री को पत्र लिखकर महिला की स्वदेश वापसी की गुहार लगाई है। यह लेटर बीआरएस के नेता खलिकुर रहमान द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
विदेश मंत्री को लिखे लेटर में क्या है
बीआरएस नेता खलिकुर रहमान ने जो लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसमें लिखा है कि मिस साइदा लुलू मिन्हाज जैदी जो कि हैदराबाद की रहने वाली हैं, वह अमेरिका के ट्राइन यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल करने गई। लेकिन अब वह बहुत ही खराब हालत में मिली है। उनकी मां ने विदेश मंत्री जयशंकर को लेटर लिखा है और मांग की है कि उनकी बेटी को किसी भी तरह से भारत वापस लाया जाए। रहमान ने भी लिखा है कि किसी भी तरह की मदद मिलती है तो हम उसकी प्रशंसा करेंगे।
सोशल मीडियो पर जारी किया वीडियो पोस्ट
सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है, उसके अनुसार महिला की पहचान मिन्हाज जैदी के रुप में हुई है। महिला बहुत ही बुरी कंडीशन में है। वह बेहद तनाव में और भूखी नजर आ रही है। जिस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया है, वह महिला को खाने के लिए भी कुछ ऑफर कर रहा है।
मां चाहती है विदेश मंत्रालय की मदद
अमेरिका में फंसी इस महिला की मां भारत के विदेश मंत्रालय से मदद चाहती है। महिला ने लिखा है कि मेरी बेटी तेलंगाना के मौला अली की रहने वाली है। वह अमेरिका में इंफार्मेशन साइंस की मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए गई थी। वह अगस्त 2021 से वहां है और अक्सर हमसे टच में थी। लेकिन पिछले दो महीने से हमारा कोई संपर्क नहीं हुआ। हमने हैदराबाद के दो लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह डिप्रेशन में है। अब वह अमेरिका के शिकागो की सड़कों पर भूखमरी की हालात में है, विदेश मंत्रालय उसे भारत लाने में मदद करे।
यह भी पढ़ें