
नई दिल्ली. वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने मंगलवार को पाकिस्तान को सख्त लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा, भारत में जब भी आतंकी हमला होता है, पाकिस्तान को डरना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर पाकिस्तान को इस डर या चिंता से बाहर निकलना हो तो उसे भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना होगा।
एयर चीफ मार्शल से एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, जब भी पीओके में आतंकी कैम्पों पर कार्रवाई की जरूरत पड़ेगी, वायुसेना 24*7 तैयार है।
पाकिस्तान के मन में डर बना रहेगा
हंदवाडा हमले के बाद पाकिस्तान ने अपने वायुसेना क्षेत्र में फाइटर जेटों से निगरानी बड़ा दी है। इस बार में वायुसेना प्रमुख ने कहा, भारत की मिट्टी पर जब भी कोई हमला होता है, उन्हें चिंता होनी चाहिए। अगर वे इस चिंता से बाहर निकलना चाहते हैं, तो भारत में आतंकवाद को उकसाना बंद करना होगा।
हंदवाडा आतंकी हमले में शहीद हुए थे 5 जवान
मई के पहले हफ्ते में जम्मू कश्मीर के हंदवाडा में हुई आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हुए थे। इस मुठभेड़ में 2 आतंकी भी मारे गए थे। इसके बाद से पाकिस्तान को भारत की ओर से कार्रवाई का डर सता रहा है। इसलिए उसने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।
इससे पहले भी भारत 2016 में उरी हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक कर जवाब दे चुका है।