कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखकर केंद्र सरकार ने देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस लॉकडाउन में पिछली बार की तुलना में और अधिक छूटें दी गई हैं।
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखकर केंद्र सरकार ने देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस लॉकडाउन में पिछली बार की तुलना में और अधिक छूटें दी गई हैं। अब भारत सरकार ने एक नई वेबसाइट बनाई है, इसके जरिए लोग अलग अलग राज्यों में यात्रा करने के लिए ई पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर ने http://serviceonline.gov.in/epass/ वेब पेज तैयार किया है। इसके जरिए अभी 17 राज्यों के ई पास के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
इन कैटेगरी के तहत मिलेगा पास
लॉकडाउन में इस वेबसाइट के जरिए जरूरी कैटेगरी के तहत ही पास जारी किया जा रहा है। इसके जरिए स्टूडेंट्स, जरूरी सर्विसेज प्रोवाइडर, पर्यटक, यात्री, इमरजेंसी, मेडिकल ट्रेवल और शादी जैसी जरूरी सेवाएं शामिल हैं।
वेबसाइट के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति या ग्रुप इन कैटेगरी के तहत पास के लिए अप्लाई कर सकता है और इसके जरिए यात्रा कर सकता है। जो लोग अप्लाई करेंगे उन्हें कुछ जानकारियां देनी होंगी। ई-पास के लिए अप्लाई करने से पहले सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी जमा करनी होगी। इसके अलावा मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरिफिकेशन आएगा।
अप्लाई करने के बाद मिलेगा एक कोड
अप्लाई करने के बाद मोबाइल पर एक कोड आएगा। इससे एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। पास जारी होने के बाद आवेदक को यात्रा के वक्त सॉफ्ट या हार्ड कॉपी रखनी पड़ेगी। जांच के वक्त वह सुरक्षाकर्मियों को दिखा सकें।