21 दिन में 1400 घंटे की उड़ानें....जानिए कोरोना से जंग में कैसे अहम भूमिका निभा रहा एयरफोर्स

भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में एयरफोर्स अहम भूमिका निभा रहा है। देश में ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए एयरफोर्स ने विदेशों और देश में 732 उड़ानें भरी हैं। इतना ही नहीं इन उड़ानों के जरिए 498 ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट किए गए हैं। 

नई दिल्ली. भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में एयरफोर्स अहम भूमिका निभा रहा है। देश में ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए एयरफोर्स ने विदेशों और देश में 732 उड़ानें भरी हैं। इतना ही नहीं इन उड़ानों के जरिए 498  ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट किए गए हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में भारतीय एयरफोर्स के प्रवक्ता ने बताया कि एयरफोर्स ने 42 एयरक्राफ्ट तैनात किए हैं। इनमें से 6 सी-17, 6 एल-76 ट्रांसपोर्ट प्लेन हैं। जबकि 30 मीडियम लिफ्ट  C-130 JS, AN-32 एयरक्राफ्ट लगाए गए थे। 

Latest Videos

घर में भरीं 634 उड़ानें
एयरफोर्स ने घरेलू सेक्टर में 634 उड़ानें भरीं। 939 घंटे के इस सफर में 403 ऑक्सीजन कंटेनर को एयर लिफ्ट किया गया, जो 6856 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ 163.3 मीट्रिक टन अन्य उपकरण ले जाने में सक्षम हैं।

एयरफोर्स ने 9 देशों का किया सफर
देश में ऑक्सीजन संकट से निपटने के लिए एयरफोर्स ने जर्मनी, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और सिंगापुर का सफर किया। इन देशों से एयरफोर्स कंटेनर और अन्य राहत साम्रगी लाई गई। 

48 उड़ानों में 95 कंटेनर्स आए
इंटरनेशनल सेक्टर में भारतीय विमानों ने 98 उड़ानें भरीं। 480 घंटों के इन सफरों में 95 कंटेनर्स लाए गए। इन कंटेनरों में 793 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आ सकती है। वहीं, 204.5 मीट्रिक टन अन्य राहत साम्रगी भी आ सकती है। 

21 अप्रैल से मिशन मोड में एयरफोर्स
एयरफोर्स 21 अप्रैल से देश में ऑक्सीजन संकट को दूर करने में अहम भूमिका निभा रही है। एयरफोर्स ने देश और विदेश से ऑक्सीजन कंटेनर्स एयरलिफ्ट किए हैं। इसके लिए एयरफोर्स ने स्पेशल टीम बनाई। इसके अलावा इस बात का भी विशेष ध्यान रखा गया कि टीम के सदस्य इस दौरान संक्रमित ना हों। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market