भारतीय सेना ने दिखायी ताकत: इंटरनेशनल बॉर्डर पर IAF वॉर गेम्स और 300 शहरों में सिविल डिफेंस ड्रिल

Published : May 06, 2025, 08:04 PM ISTUpdated : May 06, 2025, 08:05 PM IST
IAF landing exercises on Ganga Expressway

सार

IAF War Drills: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव के बीच वायुसेना की बड़ी सैन्य ड्रिल राजस्थान में शुरू। दिल्ली समेत 300 शहरों में सिविल डिफेंस अभ्यास, IAF और सेना को मिली फ्री हैंड।

IAF War Drills: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले के बाद भारत ने सैन्य स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए राजस्थान (Rajasthan) में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास वायुसेना (IAF) की व्यापक सैन्य ड्रिल की घोषणा की है। बुधवार रात 9:30 बजे से शुरू होकर यह युद्धाभ्यास करीब साढ़े पांच घंटे चलेगी। इस दौरान सीमा के नज़दीकी हवाई अड्डों से उड़ानें रद्द रहेंगी।

NOTAM जारी, भारत का साफ संदेश: तैयार हैं हम

IAF द्वारा जारी की गई NOTAM (Notice to Airmen) को भारत का एक स्पष्ट संकेत माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान की ओर से आए आतंकवाद और मिसाइल परीक्षणों को हल्के में नहीं ले रहा।

पीएम मोदी की लगातार दूसरी बार NSA डोभाल से मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) से दो दिनों में दूसरी बार मुलाकात की। इससे पहले वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से भी बैठकें कर चुके हैं।

300 शहरों में सिविल डिफेंस ड्रिल: 1971 के बाद पहली बार इतनी तैयारी

भारत सरकार ने देशभर के लगभग 300 शहरों में ‘सिविल डिफेंस’ ड्रिल की योजना बनाई है। इनमें दिल्ली, मुंबई, भोपाल, चेन्नई, कोच्चि जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। ये अभ्यास तेल रिफाइनरी, न्यूक्लियर प्लांट या सैन्य प्रतिष्ठानों वाले क्षेत्रों में हो रहे हैं। 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर नागरिक सुरक्षा अभ्यास (Civil Defence) हो रहे हैं।

भारत-पाक मिसाइल परीक्षण: तनाव के बीच शक्ति प्रदर्शन

सोमवार को पाकिस्तान ने ‘Exercise INDUS’ के तहत 120 किमी रेंज वाली ‘Fatah’ मिसाइल का परीक्षण किया जिसे भारत द्वारा सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को सस्पेंड किए जाने के बाद युद्ध जैसी हरकत बताया गया।

वहीं, भारत ने भी जवाब में अत्याधुनिक अंडरवाटर माइन का सफल परीक्षण किया, जो acoustic, magnetic और pressure signatures को पहचानने में सक्षम है।

पहलगाम हमले के बाद लगातार कार्रवाई मोड में भारत

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें पर्यटक और एक स्थानीय पोनी राइड ऑपरेटर शामिल थे। यह हमला लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े The Resistance Front द्वारा अंजाम दिया गया था। भारत ने पाकिस्तान की "deep state" की संलिप्तता के सबूत भी पेश किए हैं।

पहले चरण की प्रतिक्रिया में भारत ने उठाए सख्त कदम

• पाक नागरिकों के वीजा किए गए रद्द

• सिंधु जल संधि (IWT) को किया गया निलंबित

• दोनों देशों ने एक-दूसरे की ओर हवाई और जमीनी सीमाएं की बंद

• कूटनीतिक स्तर पर भी पाक को घेरा जा रहा है

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 8वां दिन: आज भी 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
'वो 80 साल की होने वाली हैं, अब उन्हें बख्श दो' प्रियंका ने सोनिया गांधी का कुछ यूं किया सपोर्ट