22 दिन की बच्ची के साथ दफ्तर पहुंची IAS अधिकारी की जमकर हो रही आलोचना, लोगों ने कहा- ना करें ऐसे स्टंट

Published : Oct 14, 2020, 03:16 PM ISTUpdated : Oct 14, 2020, 03:18 PM IST
22 दिन की बच्ची के साथ दफ्तर पहुंची IAS अधिकारी की जमकर हो रही आलोचना, लोगों ने कहा- ना करें ऐसे स्टंट

सार

गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में एसडीएम पद पर तैनात IAS अधिकारी सौम्या पांडेय की इन दिनों खूब आलोचना हो रही है। उन्होंने 22 दिन पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया और अब वह अपनी ड्यूटी पर लौट आई। इस खबर के सोशल मीडिया में सामने आते ही सौम्या पांडेय की कहीं पर तारीफ होने लगी तो कहीं पर आलोचना भी हो रही है।

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में एसडीएम पद पर तैनात IAS अधिकारी सौम्या पांडेय की इन दिनों खूब आलोचना हो रही है। सौम्या की आलोचना इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने 22 दिन पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया और अब वह अपनी ड्यूटी पर लौट आई। इस खबर के सोशल मीडिया में सामने आते ही सौम्या पांडेय की कहीं पर तारीफ होने लगी तो कहीं पर आलोचना भी हो रही है। कई लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर एक स्टंट करार दिया है।

पत्रकार ने कहा ऐसे ऐसे प्रचार स्टंट शिशु और माता दोनों के लिए 'खतरनाक'

पत्रकार रोहिणी सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि मैटरनिटी लीव ऐसी छुट्टियां नहीं हैं, जिसका लाभ महिलाएं उठाती हैं। महिलाओं को प्रसव से और शिशुओं को लगातार माताओं की जरूरत है। इस जैसे प्रचार स्टंट शिशु और नई माताओं दोनों के स्वास्थ को खतरे में डालने का काम करते हैं।

स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं

दिल्ली यूनिवर्सिटी की शिक्षिका डॉ. चयनिका उनियाल ने लिखा है, "मेरे दृष्टिकोण के मुताबिक यह उन दोनों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। मुझे नहीं लगता कि कोई भी डॉक्टर ऐसी सलाह देगा। आखिर ऐसी स्थिति में मैटरनिटी लीव का क्या उपयोग है?

यह गैर जिम्मेदाराना है

पूर्व वैज्ञानिक पी विश्वनाथ ने लिखा है कि सौम्या पांडेय यह गलत है। आप अपने छोटे बच्चे को खतरे में डाल रहीं हैं जो खुद नहीं बोल सकता। यह गैर जिम्मेदाराना हैं।

एक मां के दायित्वों का निर्वाहन करना मेरा फर्ज- सौम्या पांडेय

बता दें कि प्रयागराज की रहने वालीं सौम्या पांडेय की गाजियाबाद में मोदीनगर एसडीएम के पद पर यह पहली नियुक्ति है. सौम्या पांडेय ने बताया कि इस दौरान उन्हें लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग मिलता रहा। उन्होंने कहा कि कर्तव्यों के साथ-साथ एक मां के दायित्वों का निर्वाहन करना भी उनका फर्ज है और वो वही कर रही हैं।
 

PREV

Recommended Stories

New Year 2026 Strict Rules: गोवा से सबक, इस राज्य में पार्टी के लिए 19 प्वाइंट की गाइडलाइन
बड़ी वजहः Nitin Nabin को क्यों बनाया गया बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष?