ओडिशा: 32 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला तो 11 गांव कर दिए गए सील, 14 दिन के लिए IB का ऑफिस भी बंद

Published : Apr 07, 2020, 07:54 PM ISTUpdated : Apr 07, 2020, 07:55 PM IST
ओडिशा: 32 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला तो 11 गांव कर दिए गए सील, 14 दिन के लिए IB का ऑफिस भी बंद

सार

कोरोना वायरस की वजह से भुवनेश्वर में आईबी ऑफिस (खुफिया ब्यूरो) को सील कर दिया गया है। कार्रवाई भुवनेश्वर नगर निगम ने की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय एजेंसी के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज के संपर्क में आने के बाद यह कदम उठाया गया है। 

भुवनेश्वर. कोरोना वायरस की वजह से भुवनेश्वर में आईबी ऑफिस (खुफिया ब्यूरो) को सील कर दिया गया है। कार्रवाई भुवनेश्वर नगर निगम ने की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय एजेंसी के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज के संपर्क में आने के बाद यह कदम उठाया गया है।  

14 दिन के लिए सील किया गया ऑफिस
बीएमसी के अधिकारी ने कहा कि आईबी ऑफिस को 6 अप्रैल से 19 अप्रैल तक 14 दिन  के लिए सील कर दिया गया है और किसी को भी परिसर में जाने के अनुमति नहीं होगी। सूत्रों ने बताया कि आईबी कार्यालय के कर्मचारियों में से एक कर्मचारी राज्य की राजधानी में सूर्या नगर क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आ गया था।

सूर्या नगर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित
क्षेत्र से कोरोना वायरस के 8 मामले सामने आने के बाद सूर्या नगर को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। अधिकारी ने बताया कि नगर निकाय ने आईबी कॉलोनी समेत आर एन सिंहदेव मार्ग को संक्रमण मुक्त करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।

32 साल के व्यक्ति को कोरोना तो 11 गांव हुए सील
केन्द्रपाड़ा (ओडिशा) के जिला प्रशासन ने मंगलवार को एहतियाती कदम उठाते हुए औल क्षेत्र के 11 गांवों को सील कर दिया। प्रशासन ने यह कदम 32 साल के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद उठाया। इस व्यक्ति ने दुबई की यात्रा की थी। केन्द्रपाड़ा जिले के कलेक्टर समर्थ वर्मा ने कहा कि गांव में लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है और इन क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त किये जाने का अभियान चलाया जायेगा।

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!