इलेक्ट्रिक ट्रकों को बढ़ावा देने के लिए ईवी टास्क फोर्स गठित, MHI बना रहा योजना

भारी उद्योग मंत्रालय देश में ई ट्रकों के संचालन को लेकर काफी गंभीर कदम उठाने जा रहा है। ई ट्रकों के विकसित दृष्टिकोण के तहत इस ई ट्रकों के विस्तार के लिए ईवी टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जानें क्या है प्लान… 

नेशनल डेस्क। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार तेजी से कदम उठा रही है। इसी संबंध में भारी उद्योग मंत्रालय (MHI) ने ई ट्रकों के संचालन को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन रोडमैप विकसित करने को लेकर विचार कर रही है। एमएचआई ने ईवी संचालन के लिए ईवी टास्कफोर्स का गठन किया है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Ficci) और अन्य एजेंसियों के सहयोग से टास्क फोर्स का गठन किया गया है।  

कंपनियों को ई ट्रक अपनाने पर जोर देगी
एमएचआई की ओर से गठित की गई टास्क फोर्स समावेशी इलेक्ट्रिक वाहन संचालन के रोडमैप तैयार करने के साथ ई ट्रकों के लिए रोड मैप तैयार करने पर जोर देगी। स्वच्छ परिवहन पर अंतर्राष्ट्रीय परिषद इस योजना का नेतृत्व करेगी। इसे लेकर MHI ने पत्र भी जारी किया है जिसमें भारत में EV अपनाने के लिए एक कार्य योजना बनाने के लिए FICCI, SIAM, CII समेत विभिन्न एजेंसियों से 11 विषयों पर इनपुट मांगे गए हैं।

Latest Videos

ई ट्रक जलवायु परिवर्तन में काफी सहयोगी होगा
ई ट्रकों के संचालन से देश में जलवायु परिवर्तन को लेकर बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा। मध्यम और भारी वाहन यानी ट्रक कुल वाहन का केवल 2 फीसदी ही बनाए जाते है लेकिन कुल वाहन सड़क का परिवहन उत्सर्जन में 45 फीसदी का योगदान देता है। आईसीसीटी के भारत प्रबंध निदेशक अमित भट्ट ने कहा कि हम एमएचआई की ओर से गठित इस टास्क फोर्स का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हैं। ट्रकों के विद्युतीकरण का कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने कहा कि भारत में ई ट्रकों के संचालन से ट्रांसपोर्ट सिस्टम में भी काफी सुधार देखने को मिलेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts