कुलभूषण जाधव की सजा पर रोक, ICJ के 16 में से 15 जजों का भारत के हक में फैसला

पाकिस्तान के जेल में जासूसी के आरोप में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (आईसीजे) ने भारत के हक में फैसला सुनाते हुए फांसी की सजा पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने जाधव को कांस्युलर देने का आदेश भी दिया। कोर्ट के इस फैसले पर पाकिस्तान ने ऐतराज जताया लेकिन आईसीजे ने इसे खारिज कर दिया। अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने पाकिस्तान को मौत की सजा पर समीक्षा करने का आदेश दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2019 1:40 PM IST / Updated: Jul 17 2019, 07:59 PM IST

हेग (नीदरलैंड). पाकिस्तान के जेल में जासूसी के आरोप में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (आईसीजे) ने भारत के हक में फैसला सुनाते हुए फांसी की सजा पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने जाधव को कांस्युलर देने का आदेश भी दिया।  कोर्ट के इस फैसले पर पाकिस्तान ने ऐतराज जताया लेकिन आईसीजे ने इसे खारिज कर दिया। अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने पाकिस्तान को मौत की सजा पर समीक्षा करने का आदेश दिया है। नीदरलैंड में द हेग के 'पीस पैलेस' में मामले की सुनवाई की। जहां चीफ जस्टिस अब्दुलकावी अहमद यूसुफ ने फैसला पढ़कर सुनाया। 16 में से 15 जज ने भारत के हक में फैसला दिया।  बता दें, पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को 3 मार्च 2016 को गिरफ्तार किया था। 10 अप्रैल को 2017 को पाकिस्तान की मिल्ट्री कोर्ट ने जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी। फैसले पर आपत्ति जताई थी और मामले को भारत आईसीजे में ले गया था।

कोर्ट ने क्या कहा
इंटरनेशनल कोर्ट के 16 में से 15 जज भारत के पक्ष में रहे। अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने पाकिस्तान को वियना कन्वेंशन की याद दिलाई और कहा, ''पाक की तरफ से वियन संधि का उल्लंघन किया गया जो बहुत गंभीर बात है। कोर्ट ने पाकिस्तान से पूछा कि क्यों नहीं जाधव को कॉन्स्युलर दिया गया।  क्यों नहीं भारतीय नागरिक को गिरफ्तार करने के बाद भारत को इसकी जानकारी दी गई।''  भारत ने कोर्ट से कुलभूषण जाधव को रिहा करने की मांग की थी, हालांकि कोर्ट ने भारत की इस मांग को खारिज कर दिया। न्यायालय ने कहा- ''कहीं न कहीं पाक को यह सोचना होगा कि ट्रायल फेयर कैसे हो। नए सिरे से केस को शुरू करे। नए सिरे से जब तक पाकिस्तान पूरी तरह से केस को रीट्रायल नहीं करता, तब तक पूरी तरह से फांसी की सजा पर रोक लगी रहेगी।'' फैसले में महत्वपूर्ण बात यह रही कि जजों के पैनल में मौजूद चीन के जज ने भी भारत का साथ देते हुए हक में फैसला दिया। 
 
सुषमा स्वराज ने फैसले का स्वगत किया

Latest Videos

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इंटरनेशल कोर्ट फैसले पर खुशी जाहिर की। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,  ''कुलभूषण जाधव के मसले पर इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले का तहे दिल से स्वागत है। यह भारत के लिए बड़ी जीत है''

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील