कमर्शियल ड्रोन पर 5% GST, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के CEO ने इसे बताया क्रांतिकारी कदम-Watch Video

Published : Sep 04, 2025, 07:50 PM IST
Ankit Mehta

सार

केंद्र सरकार ने कमर्शियल ड्रोन पर 5% GST और सेनाओं से जुड़े ड्रोन पर 0 GST लगाने का फैसला किया है। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के CEO अंकित मेहता ने बताया है कि इससे क्रिटिकल टेक्नोलॉजी को अपनाना आसान होगा।

GST on Drones: केंद्र सरकार ने भारत में ड्रोन के निर्माण और इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए इसपर लगने वाले टैक्स को कम किया है। बुधवार को हुई GST (Goods and Services Tax) काउंसिल की बैठक में कमर्शियल UAV/ड्रोन पर 5% GST लगाने का फैसला लिया गया। रक्षा संबंधी ड्रोन, हाई-परफॉर्मेंस बैटरियों और महत्वपूर्ण संचार उपकरणों को जीएसटी से पूरी तरह छूट दी गई। जानकार सरकार के इस कदम को क्रांतिकारी बता रहे हैं।

टैक्स दरें कम करने से टेक्नोलॉजी अपनाने में होगी आसानी

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के सीईओ और सह-संस्थापक अंकित मेहता ने एशियानेट के डिजिटल कॉन्टेन्ट हेड अदित चार्ली के साथ जीएसटी में बदलावों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "बहुत से ड्रोन कैटेगरी में टैक्स की दरें कम की गईं हैं। इससे टेक्नोलॉजी को अपनाना सुलभ होगा। यह उपभोक्ताओं के लिए बहुत मायने रखता है। रक्षा क्षेत्र से जुड़े ड्रोन को जीएसटी से पूरी छूट मिली है। यह भारतीय सेनाओं के लिए बहुत मददगार होगी। सेना के लिए टेक्नोलॉजी अपनाना आसान होगा।"

सरकार ने बाजार और इकोसिस्टम को दिया मजबूत संकेत

अंकित मेहता ने कहा, "मैं इसे बाजार और इकोसिस्टम के लिए मजबूत संकेत के रूप में भी देखता हूं। यह क्रिटिकल टेक्नोलॉजी है। इसे तेजी से अपनाने की जरूरत है। इसे बड़े पैमाने पर स्वीकार करने की आवश्यकता है। सरकार इस दिशा में काम कर रही है। इसे बड़े पैमाने पर स्वीकार करने के लिए अच्छा माहौल बना रही है।"

यह भी पढ़ें- New GST Rate List: साबुन-शैंपू से घी-मक्खन तक, रोजाना इस्तेमाल होनेवाले ये आइटम होंगे सस्ते

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन की यात्रा से भारत को क्या-क्या मिला? 15 प्वाइंट में जानें सबकुछ
शिपिंग, हेल्थ, डिफेंस, उर्वरक.. पुतिन-मोदी के बीच हुए 7 बड़े समझौते