दिवाली से पहले सरकार ने देश की आम जनता को बड़ी राहत दी है। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए अब GST के 4 की जगह केवल दो स्लैब 5% और 18% रहेंगे। इससे डेली लाइफ में इस्तेमाल होने वाली करीब 60 से ज्यादा चीजें सस्ती हो जाएंगी।  

GST Reforms From 22 September: केंद्र सरकार की ओर से देश की जनता को प्री-दिवाली गिफ्ट दिया गया है। दरअसल, बुधवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई बड़े फैसले हुए। इसके तहत 18 और 12% टैक्स स्लैब में आने वाले कई सामानों को 5% के स्लैब में कर दिया गया। यानी इन चीजों पर सीधा टैक्स घटा दिया गया है। इससे रोजमर्रा इस्तेमाल में आनी वाली कई चीजें सस्ती हो जाएंगी। खास बात ये है कि नए रेट नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे। आइए जानते हैं, नए जीएसटी सुधार के बाद कौन-कौन सी चीजें सस्ती होनेवाली हैं।

कैटेगरीसामानपहले कितना GSTअब कितना GST
रोजमर्रा के जीवन में इस्मेमाल होने वाली चीजेंहेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, टॉयलेट सोप बार, टूथब्रश, शेविंग क्रीम18%5%
बटर, घी, चीज और डेयरी प्रोडक्ट्स 12%5%
प्री पैकेज्ड नमकीन, भुजिया और मिक्सचर12%5%
बर्तन, फीडिंग बॉटल्स, नैपकिन, क्लिनिकल डायपर12%5%
सिलाई मशीन और उसके पार्ट्स12%5%
खेती-बाड़ी में काम आने वाली चीजें ट्रैक्टर टायर और उसके पार्ट्स18%5%
ट्रैक्टर12%5%
बायो पेस्टिसाइड्स, माइक्रो न्यूट्रिएंट्स12%5%
ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और स्प्रिंकलर्स12%5%
मिट्टी की तैयारी के लिए एग्रीकल्चर, हार्टिकल्चर और फॉरेस्ट्री मशीन
कल्टीवेशन, हार्वेस्टिंग और थ्रेसिंग मशीन
12%5%
हेल्थ सेक्टर से जुड़ी चीजें इंडिविजुअल हेल्थ एंड लाइफ इंश्योरेंस18%Nil 
थर्मामीटर18%5%
मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन12%5%
सभी तरह की डायग्नोस्टिक किट12%5%
ग्लूकोमीटर एंड टेस्ट स्ट्रिप्स, करेक्टिव स्पेक्टेकल्स12%5%
ऑटोमोबाइलपेट्रोल एंड पेट्रोल हाइब्रिड, सीएनजी कार (1200 सीसी से ज्यादा नहीं)28%18%
डीजल एंड डीजल हाइब्रिड कार (1500 सीसी से ज्यादा नहीं)28%18%
थ्री व्हीलर28%18%
मोटरसाइकिल (350 सीसी और उससे नीचे)28%18%
सामान ट्रांसपोर्ट करने वाले मोटर व्हीकल्स28%18%
इलेक्ट्रॉनिक सामानएयर कंडीशन28%18%
टीवी 32 इंच से ज्यादा 28%18%
मॉनीटर एंड प्रोजेक्टर्स28%18%
डिश वॉशिंग मशीन28%18%
एजुकेशनमैप, चार्ट्स एंड ग्लोब12%Nil
पेंसिल, शॉर्पनर्स, क्रेयान्स12%Nil
एक्सरसाइज बुक्स, नोटबुक्स12%Nil
इरेजर (रबड़)12%Nil

ये भी देखें : GST Rate: बीड़ी-तंबाकू पर देना होगा ज्यादा टैक्स, जानें किन कारों पर लगेगा 40% जीएसटी