इदुक्की लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, डीन कुरियाकोस ने हासिल की लाखों वोट से जीत

IDUKKI Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ADV. DEAN KURIAKOSE, Indian National Congress ने 432372 (+ 133727) वोट हासिल करके बड़ी जीत दर्ज की है ।

IDUKKI Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने इदुक्की सीट पर डीन कुरियाकोस (Adv Dean Kuriakose) को प्रत्याशी बनाया था, जबकि माकपा ने यहां से जॉयस जॉर्ज (Adv Joice George) को टिकट दिया था ।  ADV. DEAN KURIAKOSE, Indian National Congress  ने 432372 (+ 133727) वोट हासिल करके बड़ी जीत दर्ज की है । 

इदुक्की लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- कांग्रेस प्रत्याशी वकील डीन कुरियाकोस ने 2019 में इदुक्की लोकसभा चुनाव जीता

- वकील डीन कुरियाकोस के पास 2019 में कुल प्रॉपर्टी 1 करोड़ थी, कर्ज भी 1cr. था

- 2019 के लोकसभा चुनाव में वकील डीन कुरियाकोस पर 204 क्रिमिल केस दर्ज था

- आईएनडी कैंडीडेट वकील जॉइस जॉर्ज 2014 के लोकसभा चुनाव में विनर बने थे

- वकील जॉइस जॉर्ज के पास 2014 के चुनाव में कुल संपत्ती 1 करोड़ थी, 4 केस दर्ज

- 2009 में इदुक्की सीट कांग्रेस के खाते में गई थी, वकील पीटी थॉमस बने थे विजेता

- वकील पीटी थॉमस ने 2009 के लोकसभा इलेक्शन में अपनी दौलत 39 लाख शो की

- इदुक्की की जनता ने 2004 में केईसी प्रत्याशी के. फ्रांसिस जॉर्ज को बनाया था विनर

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 में इडुक्की सीट पर 1204191 वोटर, जबकि 2014 में यह संख्या 1158735 थी। कांग्रेस के उम्मीदवार एडवोकेट डीन कुरियाकोस को 2019 में इडुक्की की जनता ने अपना सांसद चुना था। उन्हें 498493 वोट मिला था। निर्दलीय उम्मीदवार एडवोकेट जॉइस जॉर्ज को 327440 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में इडुक्की सीट पर निर्दलीय का कब्जा था। एडवोकेट जॉइस जॉर्ज 382019 वोट पाकर सांसद बने थे। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार एडवोकेट डीन कुरियाकोस को हराया था। डीन को 331477 वोट मिला था। हार का अंतर 50542 वोट था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग