त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी के दौरान एक कारोबारी डॉक्टरों की मदद करने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो वायरल होने के बाद मामले पर जांच बैठा दी गई है।
अगरतला (त्रिपुरा)। जिले के आईजीएम अस्पताल में एक बिजनेसमैन के ऑपरेशन थियेटर में सर्जन और डॉक्टरों की मदद करने की खबर सामने आई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हांलाकि अस्पताल के डॉक्टरों ने इससे साफ इनकार किया है।
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर का कथित वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दावा किया जा रहा है आर्थोपेडिक ट्रांसप्लांटेशन ईक्विपमेंट्स के सप्लायर सर्जरी के दौरान डॉक्टर्स की की मदद कर रहा है। इस खबर के फैलने से इंदिरा गांधी अस्पताल आने वाले मरीज भी परेशान हो गए हैं।
आर्थोपेडिक समग्रियों का सप्लायर भी ऑपरेशन थियेटर में
बताया जा रहा है कि 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर कथित वीडियो में जंतु देबनाथ जो कि आईजीएम अस्पताल में आर्थोपेडिक समग्रियों की सप्लाई करता है वह भी ऑपरेशन के दौरान दो सर्जन के साथ मौजूद दिख रहा है और सर्जरी को लेकर कुछ सजेशन भी दे रहा है। वह सर्जन की तरह ही एप्रेन भी पहना है।
पढ़ें कॉस्टमेटिक सर्जरी से सावधान! 29 साल के इंफ्लुएंसर की Liposuction सर्जरी के दौरान हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच
इस संबंध में स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. सुप्रिया मलिक ने कहा है कि वीडियो फुटेज के बेस पर जांच के आदेश दिए गए हैं। हेल्थ सर्विसेज के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ.सौविक देबबर्मा के निर्देशन में चार सदस्यीय समिति को जांच सौंपी गई है। सप्ताह में कमेटी रिपोर्ट सौंपेगी। अगर घटना में सच्चाई है तो कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसे कोई भी व्यक्ति सर्जरी की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकता है।
आईजीएम अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. देबश्री देबबर्मा ने घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि सर्जरी के दौरान ऑपरेशन थिएटर में कारोबारी जंतू देबंथ मौजूद नहीं था और न उसने सर्जनों की कोई मदद की।