सार
ब्राजील की रहने वाली लुआना एंड्रेड अब इस दुनिया में नहीं हैं। 29 साल की उम्र में उनकी लिपोसक्शन सर्जरी के दौरान मौत हो गई। उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था।फुटबॉलर नेमार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
हेल्थ डेस्क. ब्राजीलियाई लुआना एंड्रेड (luana andrade)की साओ पाउलो के एक अस्पताल में घुटने पर लिपोसक्शन सर्जरी (liposuction surgery) के दौरान मौत हो गई। लिपोसक्शन सर्जरी कॉस्टेमिटक सर्जरी होती है, जो शरीर के अलग-अलग हिस्सों में जमी चर्बी को हटाने के लिए किया जाता है। कॉस्टमेटिक प्रक्रिया के दौरान कंप्लीकेशन होने के बाद 29 साल के एंड्रेड को 4 बार कार्डियक अरेस्ट आया। जिसकी वजह से उनकी धड़कन सदा के लिए रुक गई।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सर्जरी के लगभग ढाई घंटे बाद एंड्रेड का हार्ट रुक गया। डॉक्टरों ने चर्बी हटाने की प्रक्रिया रोक दी और उन्हें दोबारा जिंदा करने की कोशिश की। उन्हें क्रिटिकल यूनिट में ट्रांसफर कर दिया गया। मेडिकल जांच से पता चला है कि इंफ्लुएंसर को फुफ्फुसीय अन्त: शल्यता से पीड़ित थीं, जो थ्रोम्बोसिस से जुड़ा था।
क्या होता है फुफ्फुसीय रोग
बता दें कि फेफड़ों की एक या उससे अधिक धमनियों में खून के थक्के के कारण रुकावट आ जाने की स्थिति को फुफ्फुसीय कहा जाता है। डॉक्टर ने बताया कि सर्जरी के दौरान हार्ट रुकने के बाद टेस्ट किया गया तो पाया गया कि उन्हें बड़े पैमाने पर थ्रोम्बोसिस था। आईसीयू में ट्रांसफर करने के बाद उन्हें दवा और हेमोडायनामिक ट्रीटमेंट दी गई। लेकिन उन्हें डॉक्टर बचा नहीं पाए।मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे मृत घोषित कर दिया गया।
क्या होती है लिपोसेक्शन सर्जरी?
लिपोसेक्शन सर्जरी एक तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी होती है। इस सर्जरी के दौरान शरीर के किसी भी हिस्से का चर्बी को हटाया जाता है।आना एंड्रेड इस सर्जरी की मदद से अपने घुटने के पास की चर्बी को कम करवा रही थीं। लेकिन इस दौरान उन्हें चार बार कार्डियक अरेस्ट हुआ और वो चल बसीं। कॉस्टमेटिक सर्जरी कराने से पहले अपने मेडिकल स्थिति का पता जरूर कर लें और डॉक्टर से अच्छी तरह विचार विमर्श करके ही आगे बढ़ना चाहिए।
चाहने वालों में गम का माहौल
लुआना एंड्रेड के गुजर से उनके चाहने वाले गमगीन हैं। उनके बॉयफ्रेंड जोआओ हदाद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं टूट चुका हूं और अपने सबसे बड़े दुःस्वप्न को जी रहा हूं। मेरा एक हिस्सा चला गया।" इसके साथ ही ब्राजीलियाई फुटबॉलर नेमार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।एंड्रेड की इंस्टाग्राम पर बहुत भारी संख्या में फॉलोअर्स थे।उनका अपना क्लॉथ ब्रांड लुकांड थी। वह रियलिटी शो, पावर कपल ब्रासील 6 का भी हिस्सा थीं, जो 2022 में प्रसारित हुआ।
और पढ़ें:
खुद बनें डॉक्टर! इन 10 तरीकों से फैटी लिवर को करें छूमंतर, कई बीमारियां भी होंगी गायब
स्किन को नहीं लगेगी सर्दी की 'नजर', खजूर खाने के जानें 8 फायदे