Hindi

स्किन को नहीं लगेगी सर्दी की 'नजर', खजूर खाने के जानें 8 फायदे

Hindi

पोषक तत्वों से होता है भरपूर

खजूर में कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। जैसे विटामिन बी 6 और विटामिन के, मिनरल्स, डाइटरी फाइबर शामिल होते हैं। जो सर्दियों में संपूर्ण हेल्थ का ख्याल रखता है।

Image credits: pexels
Hindi

एनर्जी बूस्टर

खजूर में नेचुरल शुगरमुख्य रूप से ग्लूकोज, फ्रुक्टोज और सुक्रोज बहुत ज्यादा होती है। सर्दी में शरीर को गर्म और एक्टिव रहने के लिए अधिक ऊर्जा की जरूर होती है जो इसे खाने से मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

बेहतर पाचन

खजूर में मौजूद डाइटरी फाइबर कब्ज को रोककर नियमित मल त्याग को बढ़ावा देकर पाचन में सहायता कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

इम्युन सिस्टम बढ़ाता है

खजूर में विटामिन और खनिज होते हैं जो आपकी इम्युन सिस्टम को बढ़ावा देते हैं। विटामिन सी सर्दी और फ्लू से बचाने में मदद कर सकता है, जबकि आयरन एनीमिया को रोक सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

हड्डियों को करता है मजबूत

खजूर कैल्शियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम जैसे खनिजों का एक अच्छा सोर्स है। जो हड्डियों को मजबूती के लिए जरूरी होता है।

Image credits: Getty
Hindi

सूजन रोधी गुण

खजूर में एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोकेमिकल्स होते हैं जिनमें सूजन रोधी गुण होते हैं। यह सर्दियों के दौरान मददगार हो सकता है, क्योंकि ठंड का मौसम गठिया और जोड़ों के दर्द होता है।

Image credits: Getty
Hindi

स्किन को रखता है सॉफ्ट

खजूर में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को पोषण देने में मदद कर सकते हैं। सर्दियों के मौसम में स्किन को नमी पहुंचाने का काम यह करता है।

Image credits: Social media
Hindi

नेचुरल स्वीटनर

खजूर नेचुरल स्वीटनर होता है। जिस आप गर्म पेय, दलिया, या बेक किए गए सामान को मीठा करने के लिए खजूर के पेस्ट या प्यूरी का उपयोग कर सकते हैं।

Image credits: Getty

सुबह दोपहर शाम किस समय पीना चाहिए ग्रीन टी, एक्सपर्ट से जानें सही समय

5 ऐसे फूड्स, जो आपके हड्डियों को अंदर से बना देते हैं खोखला

Delhi Pollution:शरीर से जहरीली हवा को निकाल फेंकेगी ये 8 ड्रिंक

10000 Step चलने से नुकसान! रिसर्च का दावा- रोजाना चलें सिर्फ इतने कदम