Hindi

10000 Step चलने से नुकसान! रिसर्च का दावा- रोजाना चलें सिर्फ इतने कदम

Hindi

स्टेंडर्ड वॉक टारगेट

कहते हैं रोजाना 10,000 कदम चलने से न केवल वजन कम करने में मदद मिलती है, बल्कि आप पूरी तरह से हेल्दी रहते हैं। इसीलिए ये एक स्टेंडर्ड टारगेट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नहीं चलना होगा 10 हजार कदम

अब वॉक को लेकर एक नई रिसर्च की गई है। जिसके अनुसार, प्रतिदिन दस हजार कदम अब फिट रहने का एकमात्र तरीका नहीं रह गया है।

Image credits: instagram
Hindi

सिर्फ 2,700 कदम वॉक

वैज्ञानिकों का कहना है कि कम उम्र में मरने या दिल का दौरा और स्ट्रोक होने की संभावना को कम करने के लिए केवल 2,700 कदम या लगभग 2 किमी चलना काफी है।

Image credits: instagram
Hindi

कम व्यायाम ज्यादा इफेक्टिव

स्पेन में ग्रेनाडा विश्वविद्यालय की रिसर्च के अनुसार कम व्यायाम लक्ष्य बनाना अधिक इफेक्टिव है और बीमारियों के खतरे को 60 प्रतिशत तक कम करता है।

Image credits: instagram
Hindi

110,000 लोगों पर हुई रिसर्च

अध्ययन ने कई अन्य अंतरराष्ट्रीय अध्ययनों की समीक्षा की। इसमें 110,000 से अधिक प्रतिभागियों के लिए सभी कारणों से मृत्यु दर पर दैनिक कदमों के प्रभाव का आंकलन किया गया।

Image credits: intagram
Hindi

जल्दी मरने का जोखिम 8 प्रतिशत कम

डेटा में उनको लिया गया जो प्रतिदिन 2,517 कदम चलते थे। उन लोगों की तुलना में जल्दी मरने का जोखिम 8 प्रतिशत कम था, जो प्रतिदिन केवल 2,000 कदम चलते थे।

Image credits: instagram
Hindi

हृदय रोग का जोखिम कम

2,735 तक पहुंचने से हृदय रोग से पीड़ित होने का जोखिम 11 प्रतिशत कम हो गया। ज्यादा चलने वालों को इसका और भी बड़ा फायदा देखने को मिला है।

Image credits: instagram

सांप का काटा नहीं मांगता पानी! 5 दिन रहता है Snake Bite Drug का नशा

80 की उम्र में रहेंगे 40 जैसे जवां, जब डिनर में खाएंगे ये 10 चीजें

58 उम्र में कैसे खुद को फिट रखते हैं Milind Soman, रुटीन करें फॉलो

गलत योग करना पड़ गया था शहनाज गिल को भारी, जाना पड़ा था अस्पताल