सांप का काटा नहीं मांगता पानी! 5 दिन रहता है Snake Bite Drug का नशा
Hindi

सांप का काटा नहीं मांगता पानी! 5 दिन रहता है Snake Bite Drug का नशा

सांपों से क्यों कटवाते हैं?
Hindi

सांपों से क्यों कटवाते हैं?

आखिर लोग नशे के लिए सांपों से क्यों कटवाते हैं। स्नेक बाइट के बाद शरीर में कैसा बदलाव होता है और इसका नशा कितनी देर तक के लिए होता है।

Image credits: pexels
सांप से जीभ पर कटवाते हैं लोग
Hindi

सांप से जीभ पर कटवाते हैं लोग

रेव पार्टियों में डोपिंग के मकसद के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। सांप के जहर का नशा करने के लिए लोग आमतौर पर सांप को अपने होंठ, जीभ व कान के पास खुद को कटवाते हैं।

Image credits: pexels
स्नेक बाइट बाद सुन्न पड़ना
Hindi

स्नेक बाइट बाद सुन्न पड़ना

सांप के काटते ही सबसे पहले झटका महसूस होता है। इसके बाद धीरे-धीरे सब धुंधला हो जाता है। स्नेक बाइट के बाद एक घंटे तक पूरी तरह से सुन्न रहते हैं। कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है।

Image credits: pexels
Hindi

कितने दिन का हैंगओवर

सांप का नशा लेने के बाद शरीर पर इसका हैंगओवर कम से कम पांच दिनों तक रहता है। पहले और दूसरे दिन तो इसका नशा काफी तेज होता है।

Image credits: pexels
Hindi

खून में मिलता है जहर

जब जहर व्यक्ति के खून के साथ मिश्रित होता है, तो यह सेरोटोनिन, ब्रैडीकाइनिन, पेप्टाइड्स और प्रोस्टाग्लैंडिंस छोड़ता है, जिसका सीडेटिव प्रभाव होता है।

Image credits: pexels
Hindi

कई देशों में गैरकानूनी

ये नशा काफी खतरनाक होता है, यही वजह है कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में ये गैरकानूनी है। अगर कोई ये नशा करता पकड़ा जाए तो उसे सजा भी हो सकती है।

Image credits: pexels

80 की उम्र में रहेंगे 40 जैसे जवां, जब डिनर में खाएंगे ये 10 चीजें

58 उम्र में कैसे खुद को फिट रखते हैं Milind Soman, रुटीन करें फॉलो

गलत योग करना पड़ गया था शहनाज गिल को भारी, जाना पड़ा था अस्पताल

Brain Health बढ़ाते हैं 6 फ्रूट्स, अपने बच्चों को रोजाना जरूर खिलाएं