Hindi

Brain Health बढ़ाते हैं 6 फ्रूट्स, अपने बच्चों को रोजाना जरूर खिलाएं

Hindi

संतरा

संतरे विटामिन सी से भरपूर होते हैं, इसलिए वे मस्तिष्क की कॉगनेटिव क्षमताओं को बेहतर बनाने और स्वास्थ्य को बढ़ाने में मदद करते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रॉबेरीज

खट्टे-मीठे फल में एंटीऑक्सीडेंट, फ्लेवोनोइड और अन्य पोषक तत्व होते हैं जो मस्तिष्क की ऊर्जा को बढ़ाने में मदद करते हैं। मस्तिष्क कोशिकाओं को बेहतर संचार करने में भी मदद करता है। 

Image credits: social media
Hindi

आलूबुखारा

आलूबुखारे में बहुत अधिक फ्लेवोनोइड कंटेंट होता है और जामुन के विपरीत इसमें एंथोसायनिन होता है। यह मस्तिष्क को कोशिका क्षति, टॉक्सिन और सूजन से सुरक्षा देता है। 

Image credits: social media
Hindi

अनार

अनार में पॉलीफेनोल नामक यौगिक होता है, जो हमारे दिमाग को स्वस्थ बनाता है। इसमें कुछ एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो मस्तिष्क को अल्जाइमर और पार्किंसंस रोगों से बचाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चेरी

चेरी में C3G नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है। यह विकासशील मस्तिष्क में न्यूरोटॉक्सिसिटी के प्रभाव को रोकता है। इसलिए किशोर, बच्चे और युवा मस्तिष्क हेल्थ के लिए इस फल को खा सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अमरूद

अमरूद विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन बी3 और विटामिन बी6 से भरपूर होता है। इसमें पॉलीफेनोल्स और कैरोटीनॉयड भी होते हैं। ये मस्तिष्क को डीएनए क्षति और सूजन से बचाते हैं।

Image credits: social media

भुने चने को कहते हैं Winter Superfood, चर्बी कम करने के अलावा 5 फायदे

बैठने से पहले सोचें!बैड बॉडी पोश्चर से सेहत को हो सकते हैं ये 7 नुकसान

58 साल में शाहरुख खान हैं सुपर फिट, जानें उनका डाइट प्लान

Sprinting के 7 सबसे बड़े Health Benefits, इंसुलिन सुधार से वेट लॉस तक