Health

बैठने से पहले सोचें!बैड बॉडी पोश्चर से सेहत को हो सकते हैं ये 7नुकसान

Image credits: Getty

रीढ़ की हड्डी में गड़बड़ी

लगातार झुक कर बैठने या चलने की वजह से रीढ़ की हड्डी में गड़बड़ी हो सकती है। इससे स्कोलियोसिस और किफोसिस जैसी स्थितियां हो सकी है। जो दर्द और परेशानी का कारण बन सकती हैं।

Image credits: Getty

मस्कुलोस्केलेटल प्रॉबलम्स

 बैड बॉडी पोश्चर से मांसपेशियों, लिगमेंट और जोड़ों पर ज्यादा दबाव पड़ता है। इसकी वजह से यह पीठ दर्द, गर्दन दर्द और कंधे के दर्द जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

Image credits: Getty

सिरदर्द

अगर आप काम के दौरान सिर को आगे की तरफ झुकाकर रखते हैं तो यह आपके गर्दन और कंधों की मांसपेशियों में तनाव पैदा कर सकती है। जिससे सिरदर्द के शिकार आप हो सकते हैं।

Image credits: Getty

पाचन संबंधी समस्याएं

झुककर बैठने से आपके पेट के अंग दब सकते हैं, जिससे संभावित रूप से एसिड रिफ्लक्स और कब्ज जैसी पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

Image credits: Getty

स्ट्रेट में बढ़ोतरी

बैड पोश्चर आपके मूड को भी प्रभावित कर सकती है। जब आप गलत तरीके से बैठते या चलते हैं तो अधिक कोर्टिसोल (तनाव हार्मोन) पैदा होता है जो स्ट्रेस के लेबल को बढ़ा सकता है।

Image credits: Getty

फेफड़ों की क्षमता में कमी

बैड बॉडी पोश्चर से डायाफ्राम और फेफड़ों के विस्तार सीमित हो सकती है। जिसकी वजह से ऑक्सीजन कम मात्रा में शरीर में पहुंचेगा। इसका असर पूरे हेल्थ पर नजर आता है।

Image credits: Getty

खराब सर्कुलेशन

झुकने से ब्लड वेसल्स संकुचित हो सकती है और सर्कुलेशन में बाधा आ सकती है। ब्लड फ्लो कम होने की वजह से हाथ-पैरों में सुन्नता और झुनझुनी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Image credits: pexels