Hindi

Vegan Diet Plan: दिवाली से पहले इस डाइट प्लान से पेट हो जाएगा अंदर

Hindi

दिवाली में खूबसूरती का ख्याल

दिवाली रोशनी का पर्व होने के साथ-साथ सजने और संवरने का दिन भी होता है। ऐसे में मोटापा ड्रेसअप होने के दौरान कॉन्फिडेंस को गिरा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

कपड़ों की फिटिंग नहीं होती सही

कई बार मोटापे की वजह से कपड़ों की फिटिंग सही नहीं हो पाती है। वहीं कई खूबसूरत कपड़े आप पर मोटापे की वजह से अच्छे नहीं लगते हैं। तो चलिए बताते हैं वेगन डाइट प्लान।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रेकफास्ट

रोल्ड ओट्स को बादाम के दूध, चिया सीड्स और अपने पसंदीदा फलों जैसे जामुन या कटे हुए केले के साथ मिलाएं। मिठास के लिए थोड़ा मेपल सिरप मिलाएं और रात भर छोड़ दें। सुबह नाश्ता करें।

Image credits: Getty
Hindi

मीड-डे स्नैक्स

मुट्ठी भर ड्राईफ्रूट्स या फिर एक फल जैसे सेब या नाशपाती ले सकते हैं।

Image credits: our own
Hindi

लंच

हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ बेल, खीरा, टमाटर और गाजर का सलाद बनाकर खाएं। इसमें चना, टोफू भी डाल सकते हैं। इसके अलावा सब्जी और ब्राउन राइस ले सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

शाम का स्नैक

गाजर या खीरे के टुकड़े के साथ ह्यूमस खा सकते हैं। इसके अलावा एक मुट्ठी चेरी या अंगूर का स्वाद ले सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

डिनर

बेल पेपर, ब्रोकोली, मटर, मशरूम और टोफू मिलाकर स्टिर फ्राई करके इनकों खाएं। इसके अलावा ब्राउन राइस या फिर नूडल्स ले सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन टी

लंच के बाद या फिर शाम के स्नैक के बाद ग्रीन टी लेना ना भूलें। यह वजन को कम करने में मदद करता है।

Image credits: Getty
Hindi

हाइड्रेटेड रहें

भूख को नियंत्रित करने और अपने मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने के लिए पूरे दिन खूब सारा पानी पियें।

Image credits: Getty

महिलाओं के शरीर में आयरन की कमी नहीं होने देगी ये 9 आदतें

ब्रेन स्ट्रोक से बचाने में रामबाण है ये आठ फल और सब्जी

खूब खाएं और छोड़े मोटापे की चिंता, इन 10 तरीकों से बढ़ाएं मेटाबॉलिज्म

नवरात्रि के 9 दिन में 3kg वेट लॉस, लड़की ने बताया कैसे हुआ यह चमत्कार