Hindi

महिलाओं के शरीर में आयरन की कमी नहीं होने देगी ये 8 आदतें

Hindi

रेगुलर आयरन लेवल की जांच करें

सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आप अपने शरीर में आयरन लेवल की जांच समय-समय पर करवाते रहे। आप नियमित समय अंतराल पर ब्लड टेस्ट करवाएं और उसमें आयरन की जांच करें।

Image credits: Getty
Hindi

आंतों को स्वस्थ रखें

शरीर में आयरन लेवल बनाए रखने के लिए आंतों का हेल्दी होना बहुत ज्यादा जरूरी है। ऐसे में आप फाइबर युक्त डाइट का सेवन करें, इससे आंत स्वस्थ होती है।

Image credits: Getty
Hindi

विटामिन बी-12 का सेवन करें

महिलाओं में विटामिन बी12 की कमी होना आम हो गया है। ऐसे में इससे आयरन की डिफिशिएंसी भी हो सकती है। इसके लिए अपनी डाइट में फिश, डेयरी प्रोडक्ट और व्होल ग्रेन का सेवन करें।

Image credits: Getty
Hindi

लोहे की कढ़ाई में खाना बनाएं

कच्चे लोहे की कढ़ाई में अम्लीय खाद्य पदार्थ जैसे टमाटर या पालक की सब्जी को बनाएं और इसका सेवन करें। इसके अलावा लोहे का तवा और अन्य लोहे के बर्तन का इस्तेमाल करें।

Image credits: Getty
Hindi

इन चीजों का सेवन करने से बचें

शरीर में आयरन की डिफिशिएंसी है, तो आयरन को बाधा पहुंचाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे चाय, कॉफी और ज्यादा कैल्शियम युक्त खाने के सेवन से बचें, क्योंकि यह आयरन की अवशोषण को रोक सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

आयरन रिच फूड का सेवन करें

महिलाओं को अपनी डाइट में आयरन से भरपूर फूड आइटम जैसे लीन मीट, पोल्ट्री, सी फूड, बींस, दाल, टोफू, पालक, ब्रोकली और साबुत अनाज शामिल करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

आयरन के साथ विटामिन सी का सेवन करें

महिलाओं के लिए जरूरी है कि वह आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थों के साथ अपनी डाइट में विटामिन सी को भी शामिल करें। आप आयरन रिच फूड में नींबू का रस मिला सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पीरियड्स का ध्यान रखें

महिलाओं में आयरन की कमी होने का एक कारण पीरियड्स भी है, जिन महिलाओं को लंबे समय तक पीरियड्स होते हैं उनमें आयरन की कमी का खतरा ज्यादा होता है।

Image credits: Getty
Hindi

आयरन सप्लीमेंट्स पर विचार करें

शरीर में आयरन की कमी कम होने पर आप आयरन सप्लीमेंट्स पर विचार कर सकते हैं। खासकर प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को आयरन के कुछ सप्लीमेंट दिए जा सकते हैं।

Image credits: Getty

ब्रेन स्ट्रोक से बचाने में रामबाण है ये आठ फल और सब्जी

खूब खाएं और छोड़े मोटापे की चिंता, इन 10 तरीकों से बढ़ाएं मेटाबॉलिज्म

नवरात्रि के 9 दिन में 3kg वेट लॉस, लड़की ने बताया कैसे हुआ यह चमत्कार

7 ऐसे भारतीय मसाले जो बेली फैट को मक्खन की तरह देता है पिघला