58 साल में शाहरुख खान है सुपर फिट, जानें उनका डाइट प्लान
Health Nov 02 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Facebook
Hindi
58वां के हुए शाहरुख
बॉलीवुड के बादशाह खान 2 नवंबर को 58 साल के हो गए हैं। इस उम्र में भी वो काफी फिट और एक्टिव हैं। पठान हो या फिर जवान मूवी में उनके फिटनेस को देखकर फैंस घायल हो गए थे।
Image credits: Facebook
Hindi
पूरे साल एक ही तरह का खाना
शाहरुख खान भले ही करोड़ों के मालिक हो और लग्जरी लाइफ जीते हैं। लेकिन खाने में वो काफी सिंपल रुटीन फॉलो करते हैं। पूरे साल वो एक ही तरह का खाना खाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
दिन में दो बार खाते हैं SRK
शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो दिन में सिर्फ दो बार खाना खाते हैं। दोपहर का लंच और रात का डिनर लेते हैं। इस बीच वो कुछ भी नहीं खाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डाइट में शामिल होती है ये चीजें
शाहरुख खान ने बताया कि डाइट में उनकी बुनियादी चीजें शामिल होती है। जैसे ग्रिल्ड चिकन, स्प्राउट्स,ब्रोकली और कभी-कभी दाल लेता हूं।
Image credits: social media
Hindi
डेयरी प्रोडक्ट कम लेते हैं
शाहरुख खान ने बताया कि वो डेयरी प्रोडक्ट कम लेते हैं। वो बिना फैट वाले दूध का इस्तेमाल अपने डाइट में करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हाइड्रेट रहना है जरूरी
शाहरुख खान हाइड्रेटेड रहने के लिए खूब सारा पानी, नारियल पानी और जूस का सेवन करते हैं।
Image credits: our own
Hindi
कॉफी के दीवाने शाहरुख
शाहरुख खान कॉफी के दीवाने हैं। बताया जाता है कि वो एक दिन में कई कप कॉफी पी जाते हैं।