Hindi

Delhi Pollution:शरीर से जहरीली हवा को निकाल फेंकेगी ये 8 ड्रिंक

Hindi

दिल्ली एनसीआर में स्मोग की गहरी चादर

दिल्ली एनसीआर की हवा बिगड़ चुकी है। यहां पर स्मोग की गहरी चादर पिछले कुछ दिनों से बिछी है।AQI 400 से पार जा चुका है। ऐसे में खुद का खास ख्याल रखने की जरूरत है।

Image credits: pexels
Hindi

डिटॉक्स वॉटर

पानी में डिटॉक्सीफाइंग सामग्री जैसे खीरा, पुदीना और खट्टे फलों के टुकड़े डालें। ये सामग्रियां एंटीऑक्सीडेंट देते हुए हुए आपके पानी में स्वाद जोड़ सकती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

डिटॉक्स स्मूदी

पालक, केल, अजवाइन, ककड़ी और अजमोद जैसी डिटॉक्सीफाइंग सामग्री के साथ स्मूदी तैयार करें। अतिरिक्त एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर के लिए आप इसमें जामुन और सेब जैसे फल भी मिला सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

नींबू पानी

सुबह नींबू के साथ गर्म पानी पीने से पाचन में सहायता मिल सकती है और लीवर के डिटॉक्सिफिकेशन काम में हेल्प मिलती है। नींबू में विटामिन सी होता है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट है।

Image credits: pexels
Hindi

हर्बल चाय

कुछ हर्बल चाय, जैसे डेंडिलियन चाय, मिल्क थीस्ल चाय और अदरक चाय, लीवर के स्वास्थ्य में सहायता कर सकती हैं और डिटॉक्सिफिकेशन को बढ़ावा दे सकती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

चुकंदर का जूस

चुकंदर का रस लीवर के स्वास्थ्य और डिटॉक्सिफिकेशन एक्टिविटी का सपोर्ट करने के लिए जाना जाता है। इसमें बीटालेंस जैसे कंपाउंड होता है जो डिटॉक्स के लिए जाना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

हल्दी वाला दूध

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। आप हल्दी, काली मिर्च और बादाम या नारियल के दूध जैसे पौधे-आधारित दूध को मिलाकर गर्म हल्दी वाला दूध बना सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ग्रीन टी

ग्रीन टी कैटेचिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो ऑक्सीडेटिव तनाव से निपटने में मदद कर सकती है और आपके शरीर के डिटॉक्सिफिकेशन सिस्टम को सपोर्ट कर सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

पानी से हाइड्रेट करें

शरीर को नेचुरल डिटॉक्सिफिकेशन के लिए अच्छी तरह हाइड्रेटेड रहना जरूरी है। भरपूर मात्रा में साफ, फ़िल्टर किया हुआ पानी पीने से आपके सिस्टम से विषाक्त चीजों को बाहर निकालता है।

Image credits: Freepik

10000 Step चलने से नुकसान! रिसर्च का दावा- रोजाना चलें सिर्फ इतने कदम

सांप का काटा नहीं मांगता पानी! 5 दिन रहता है Snake Bite Drug का नशा

80 की उम्र में रहेंगे 40 जैसे जवां, जब डिनर में खाएंगे ये 10 चीजें

58 उम्र में कैसे खुद को फिट रखते हैं Milind Soman, रुटीन करें फॉलो