अवैध हथियारों की फैक्ट्री बना WB का आसनसोल; सामने आया एक और कारखाना; घरों में बना लेते हैं फैक्ट्रियां

पश्चिम बंगाल के कई इलाके अवैध हथियारों की फैक्ट्री(illegal arms factory) के तौर पर उभर रहे हैं। इनमें आसनसोल भी है। यहां अवैध हथियार बनाने का एक बड़ा कारखाना पकड़ा गया है।

आसनसोल. पश्चिम बंगाल के कई इलाके अवैध हथियारों की फैक्ट्री(illegal arms factory) बनते जा रहे हैं। आसनसोल इसका एक प्रमुख गढ़ माना जाने लगा है। यहां लगातार अवैध हथियार और ड्रग्स से जुड़े लोग पकड़े जाते रहे हैं। अब एक और फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आसनसोल में एक अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़ किया गया है। यहां से बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। यह फैक्ट्री एक घर में चल रही थी। (पहली तस्वीर हाल में पकड़ी गई फैक्ट्री की है, दूसरी तस्वीर सितंबर में पकड़े गए हथियारों की है)

पिछले 6 महीने से चल रही थी फैक्ट्री
डीसीपी वेस्ट, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अभिषेक मोदी ने बताया कि एक घर में हथियार बनाए जा रहे थे। इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामला आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के हीरापुर थाना क्षेत्र की नई बस्ती 10 नंबर रोड इलाका है। पुलिस को खबर मिली थी कि यहां एक घर में अवैध हथियार बनाने का कारखाना चल रहा है। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर छापा मारा। फैक्ट्री से बड़ी संख्या में हथियार बनाने वाली सामग्री बरामद की है। हथियार बनाने वाले दो मिस्त्री भी गिरफ्तार किए गए हैं। हालांकि घर का मालिक फरार बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि इस घर में पिछले 6 महीने से यह फैक्ट्री चल रही थी। मकान मालिक का नाम मोहम्मद जावेद बताया जाता है।

Latest Videos

पहले भी पकड़े जाते रहे हैं अवैध हथियार
इस इलाके में पहले भी अवैध हथियार पकड़े जाते रहे हैं। अक्टूबर के शुरुआत में ही आसनसोल में एक और फैक्ट्री पकड़ी गई थी। पिछले महीने पुलिस ने झारखंड सीमा पर चेकिंग के दौरान 25 आर्म्स जब्त किए थे। पुलिस ने अवैध हथियारों के तस्कर कुल्टी निवासी ऐश मोहम्मद को भी पकड़ा था। पश्चिम बंगाल में अवैध हथियार और ड्रग्स के कई माफिया सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें
बुलेटप्रुफ हटाकर बोले अमित शाह-मैं पाकिस्तान से नहीं, आपसे बात करने आया हूं
डिफेंस मिनिस्ट्री के कार्यालय में अचानक रक्षामंत्री को देखकर सरप्राइज रह गए कर्मचारी, सामने आया Video
बीएसएफ का कांस्टेबल निकला गद्दार! ISI को वाट्सअप से भेजता था सीक्रेट्स, 46 दिन रहा था पाकिस्तान में

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा