दिल्ली, उत्तराखंड, केरल समेत 20 राज्यों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Published : Sep 10, 2025, 03:48 PM IST
heavy rain madhya pradesh

सार

अगले पांच दिनों तक 20 राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना है। केरल के पांच जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Heavy Rain 20 States India: मौसम विभाग के अनुसार, केरल समेत 20 राज्यों में अगले पांच दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। केरल के पठानमथिट्टा, एर्नाकुलम, इडुक्की, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में आज येलो अलर्ट है। वहीं, उत्तर भारत के कई राज्यों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना है।

केरल में आज पांच जिलों में येलो अलर्ट है। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है। माहे में भी भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु में आज और कल बारिश की चेतावनी है। कर्नाटक में आज भारी बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज से 13 तारीख तक भारी बारिश की संभावना है।

10 से 16 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 12 से 16 सितंबर तक असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है। 10 से 14 सितंबर तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है। 10 से 15 सितंबर तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अनुमान है। 11 से 15 सितंबर तक उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश की चेतावनी है। मध्य प्रदेश, गोवा और गुजरात में 12 से 16 सितंबर तक बारिश हो सकती है। मराठवाड़ा, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में 13 और 14 तारीख को भारी बारिश की संभावना है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड