अगले कुछ घंटों में दिल्ली-NCR में होगी मूसलाधार बारिश, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी

Published : Aug 04, 2025, 07:52 AM ISTUpdated : Aug 04, 2025, 08:04 AM IST
इन राज्यों में 4 अगस्त को भारी बारिश की आशंका

सार

Heavy Rain Alert: उत्तर भारत इन दिनों झमाझम बारिश की चपेट में है। मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही राजधानी में मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। उधर, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी हो चुका है। 

Heavy Rain Alert: उत्तर भारत में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली-NCR, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के विभिन्न इलाकों में अगले कुछ दिनों तक मौसम के बिगड़े रहने के आसार हैं। बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर तेज उमस और जगह-जगह जलभराव ने आम जनजीवन को मुश्किल में डाल दिया है। कई इलाकों में ट्रैफिक जाम और जलनिकासी की समस्याएं भी सामने आ रही हैं। 

दिल्ली में भारी बारिश की संभावना

दिल्ली-NCR में रविवार को बादल छाए रहे जिससे तापमान में गिरावट तो दर्ज की गई, लेकिन भारी उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया। मौसम विभाग ने सोमवार से राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार, उत्तरी-दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।

उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी

उत्तर प्रदेश में भी बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई जिलों में जैसे बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ और अलीगढ़ में सोमवार को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने 9 जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़ने के दावे को चुनाव आयोग ने किया खारिज, कहा- नहीं है कोई रिकॉर्ड

बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में भी मौसम सुहावना बना हुआ है। अगले पांच दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी। पटना, गया, पूर्णिया,नवादा, मुजफ्फरपुर, सिवान, दरभंगा, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, नभागलपुर और मधुबनी जैसे जिलों में भी मानसूनी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजस्थान के कई जिलों जैसे बूंदी, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, करौली और बारन में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं मध्य प्रदेश के भिंड, मोरेना, शिवपुरी, विदिशा, अशोकनगर, सागर, सीहोर और छतरपुर जिलों में भी बारिश के आसार हैं। हरियाणा और पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बाबरी मस्जिद शिलान्यास: HC की चेतावनी के बाद भी TMC MLA के विवादित इवेंट की तैयारी
बेलडांगा में 70 लाख के मेगा मस्जिद इवेंट में सऊदी के काज़ी-TMC MLA का पावर शो या धार्मिक समारोह?