वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़ने के दावे को चुनाव आयोग ने किया खारिज, कहा- नहीं है कोई रिकॉर्ड

Published : Aug 03, 2025, 11:19 PM ISTUpdated : Aug 03, 2025, 11:41 PM IST
Election Commission holds all party meet over erroless voter list for  Assembly election in West Bengal BTG

सार

Karnataka VoterList Dispute: कर्नाटक चुनाव आयोग ने कांग्रेस के एच नागेश के महादेवपुरा सीट पर फर्जी वोटर लिस्ट जोड़ने के आरोपों को खारिज कर दिया है। आयोग ने कहा कि उनके रिकॉर्ड में ऐसा कोई डॉक्यूमेंट या याचिका नहीं है।

Karnataka Voter List Dispute: कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग ने महादेवपुरा से कांग्रेस उम्मीदवार एच नागेश के पत्र का जवाब दिया है। नागेश 2023 में महादेवपुरा सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे। उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े गए। इसपर आयोग ने कहा है कि उसके पास अप्रैल 2023 में महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े जाने के संबंध में नागेश द्वारा कोई डॉक्यूमेंट देने का रिकॉर्ड नहीं है।

नागेश का दावा- चुनाव आयोग को दी मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ने के दस्तावेज

31 जुलाई को लिखे अपने पत्र में नागेश ने एक डॉक्यूमेंट की कॉपी मांगी थी, जिसके बारे में उनका दावा है कि उन्होंने पिछले साल इसे पेश किया था। इसमें 174-महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में कथित फर्जी मतदाताओं की सूची दी गई थी। नागेश ने कहा कि उनकी टीम ने मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े जाने वाले मूल दस्तावेज खो दिए हैं।

चुनाव आयोग ने जवाब दिया- हमारे पास नहीं आपके दस्तावेज

इसपर चुनाव आयोग ने जवाब दिया कि उसके पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं है। नागेश ने 1950 और 1951 के जनप्रतिनिधित्व अधिनियमों के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत 2023 मतदाता सूची को चुनौती देने वाली कोई याचिका या अपील दायर नहीं की है। चुनाव आयोग कहा, "इस ऑफिस के पास मतदाता सूची के मुद्दे पर अप्रैल 2023 के दौरान आपसे प्राप्त ऐसे किसी भी पत्र का रिकॉर्ड नहीं है।" संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर एस द्वारा जारी जवाब में इस बात पर भी जोर दिया गया कि वैधानिक मतदाता सूची सार्वजनिक रूप से ऑनलाइन उपलब्ध है। नागेश सहित सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को भी सौंपी जाती है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चुनाव आयोग पर लगा रहे गंभीर आरोप

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चुनाव आयोग पर गड़बड़ी करने के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर चुनावी धोखाधड़ी के सबूतों पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं। राहुल 5 अगस्त को बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में चुनाव आयोग और भाजपा के खिलाफ एक बड़े विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पैसेंजर्स की आपबीतीः लंबी कतारें-रोते लोग और बार-बार IndiGo फ्लाइट कैंसिल होने का अनाउंसमेंट
कौन है वो शख्स जिससे पुतिन ने मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू से पहले मिलाया हाथ-Watch Video