इनकम टैक्स की रेड में धनकुबेर निकले कांग्रेस सांसद धीरज साहू, मिले इतने नोट कि खड़ा हो गया पैसे का पहाड़

Published : Dec 08, 2023, 03:47 PM ISTUpdated : Dec 08, 2023, 03:53 PM IST
Congress MP Dheeraj Sahu

सार

इनकम टैक्स ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ओडिशा और झारखंड स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान 200 करोड़ रुपए से अधिक कैश बरामद किए गए हैं। 

रांची। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी तो वह धनकुंबेर निकले। उनके ठिकानों से 200 करोड़ रुपए कैश मिले। नोटों की गिनती करने में कई घंटे लग गए।

आयकर विभाग 6 दिसंबर से ओडिशा और झारखंड में साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। शुक्रवार को भी छापेमारी जारी है। इस दौरान 200 करोड़ रुपए से अधिक बरामद किए गए हैं। साहू के ठिकाने से नोटों की गड्डियां इतनी अधिक निकली कि पैसे का पहाड़ खड़ा हो गया।

नोट इतने अधिक थे कि उन्हें गिनने के लिए मशीनें मंगाई गईं। अधिक लोड पड़ने से पैसे गिनने वाली मशीनें खराब हो गईं। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार ओडिशा में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े परिसरों पर छापेमारी जारी रहेगी। यहां से नकदी बरामद की गई थी। इसके साथ ही संबलपुर, बोलांगीर, टिटिलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर में भी साहू के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

पीएम मोदी बोले- पाई-पाई लौटानी पड़ेगी

धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान मिले नोटों के भंडार की खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।"

 

 

नोट गिनने के लिए लगाने पड़े बैंककर्मी

साहू के ठिकानों से जब्त रुपयों की गिनती बैंककर्मियों के साथ इनकम टैक्स विभाग के तीस से अधिक अधिकारियों ने की। नोट गिनने के लिए आठ से अधिक गिनती मशीनों का इस्तेमाल किया गया। नोटों से भरे लगभग 150 पैकेट बोलांगीर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में ले जाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Cash For Query: रद्द हुई महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता, एथिक्स कमेटी की सिफारिश लोकसभा में पास

भाजपा सांसद बोले- नोटों के बंडल निकल रहे कांग्रेस के मोहब्बत की दुकान से

भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने साहू के ठिकाने से मिले नोटों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "पिछले 70 सालों में गरीब खड़ा ताक रहा अपनें सूने दालान से। नोटों के बंडल निकल रहे कांग्रेस के मोहब्बत की दुकान से।" उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “यह तो कांग्रेस के सिर्फ एक सांसद के यहां पड़े छापे में बरामद नगद की तस्वीरें है। सोचिए कि 70 साल से देश को खोखला करने वाले और कितने होंगे। हम जब हेमंत सरकार में हो रहे हजारों करोड़ों के घोटाले की बात करते हैं तो वह महज आंकड़ा नहीं हकीकत होता है जिसका छोटा उदाहरण फिर सामने है।”

यह भी पढ़ें- PM मोदी से मिले स्मृति ईरानी के पिता, कैबिनेट मंत्री ने लिखी दिलचस्प बात- जब बॉस से मिलें तो…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video