कोरोना के खिलाफ जंग में एक और सफलता: नाक से लेने वाला पहला देसी वैक्सीन लांच, iNCOVACC की कीमत भी तय

भारत बायोटेक के नेसल वैक्सीन को बीते दिसंबर 2022 में सीडीएससीओ ने मंजूरी दे दी थी। इस वैक्सीन की प्राइमरी दो डोज और एक बूस्टर डोज की इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी गई है।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 26, 2023 12:11 PM IST

iNCOVACC Indias first nasal vaccine: भारत में कोरोना की जंग में एक और सफलता मिली है। देश में पहला नेसल वैक्सीन लांच किया गया है। भारत बायोटेक ने इस वैक्सीन का निर्माण किया है। iNCOVACC कोरोना वैक्सीन को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लांच किया। कंपनी, भारत सरकार को यह वैक्सीन 325 रुपये में देगी जबकि प्राइवेट खरीदी के लिए अधिक कीमत तय की है।

किसको कितनी कीमत में मिलेगी वैक्सीन

भारत बायोटेक ने बताया कि iNCOVACC को भारत सरकार को 325 रुपये में सप्लाई दी जाएगी। हालांकि, प्राइवेट अस्पतालों या निजी कंपनियों या संस्थाओं को यह वैक्सीन 800 रुपये में कंपनी देगी। यह कीमत एक डोज की है।

दो डोज को लेना होगा...

भारत बायोटेक के नेसल वैक्सीन को बीते दिसंबर 2022 में सीडीएससीओ ने मंजूरी दे दी थी। इस वैक्सीन की प्राइमरी दो डोज और एक बूस्टर डोज की इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी गई है। वैक्सीन की दो खुराक 28 दिन के अंतराल पर देनी होती है। इस वैक्सीन को 18 साल या उससे अधिक उम्र वालों को ही दिया जा सकेगा। अगले हफ्ते फरवरी से नेजल वैक्सीन भारतीय बाजारों में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

वाशिंगटन विवि के सहयोग से निर्माण हुआ है नेसल वैक्सीन का

सेंट लुईस के वाशिंगटन विवि के सहयोग से नेसल वैक्सीन का निर्माण किया गया है। नेसल वैक्सीन का निर्माण, प्री-क्लिनिकल टेस्ट व सभी अन्य प्रकार के असेसमेंट को विवि में ही किया गया। इसके बाद बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग स्केल-अप, फॉर्मूलेशन और डिलीवरी डिवाइस डेवलपमेंट से संबंधित प्रोडक्ट डेवलपमेंट एक्टिविटीज को अंजाम दिया गया। भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने इस वैक्सीन के क्लिनिकल स्टडीज व प्रोडक्ट डेवलपमेंट में आर्थिक सपोर्ट प्रदान किया है। इस नेसल वैक्सीन का भारत में मैन्युफैक्चर भारत बायोटेक ने किया है। भारत में इसकी क्लिनिकल टेस्ट के बाद इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिली। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस वैक्सीन को लांच किया।

यह भी पढ़ें:

वीरता को सम्मान: सीना गोलियां से छलनी लेकिन मुदासिर की पकड़ से आतंकी नहीं छूटा, तीन को मार भी डाला

किसी ने 2 रु. में किया इलाज-किसी को कहते हैं गांधी, पढ़ें Padma Award 2023 में शामिल 26 लोगों की यूनिक कहानी

Share this article
click me!