बिंदास भाईजान...सीना गोलियां से छलनी लेकिन पकड़ से आतंकी नहीं छूटा, तीन को मार भी डाला, अब मिला शौर्य चक्र

बारामूला में एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन में मुदासिर ने बेजोड़ साहस दिखाया। इस एनकाउंटर में तीन आतंकी मार गिराए गए थे। मुदासिर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।

Mudasir Ahmad honoured Shaurya Chakra: जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल मुदासिर अहमद शेख को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। मुदासिर ने असाधारण वीरता के साथ आतंकियों से लड़ते हुए मारे गए थे। बारामूला में एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन में मुदासिर ने बेजोड़ साहस दिखाया। इस एनकाउंटर में तीन आतंकी मार गिराए गए थे। मुदासिर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। बेहद मिलनसार मुदासिर को कश्मीरी आवाम बिंदास भाईजान के नाम से पुकारती थी। आतंकियों द्वारा मारे जाने के बाद पूरा क्षेत्र रो पड़ा था।

कैसे हुई थी बारामूला की घटना?

Latest Videos

25 मई 2022 का दिन था। सुरक्षा बलों को बारामूला में आतंकवादियों के मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इनपुट के अनुसार ये आतंकी अमरनाथ यात्रा को टारगेट करने की साजिश रच रहे थे। सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल मुदासिर अहमद शेख भी थे। मुदासिर ने आतंकियों के एक संदिग्ध वाहन को पहचान लिया। आतंकियों को जब यह भनक लगी तो वे फायर झोंक दिए। लेकिन मुदासिर ने बेहद जांबाजी का परिचय देते हुए उस गाड़ी की ओर लपकते हुए आतंकी को पकड़ उसे बाहर खींच लिया। 

यह देखते ही अन्य आतंकियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मुदासिर गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन वह आतंकवादी को पकड़े गए। घायल होने के बाद भी वह लगातार फायरिंग करते रहे और एक हाथ से एक आतंकी को जकड़े रहे। मुदासिर ने तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में गंभीर रूप से घायल मुदासिर की जान भी नहीं बचाई जा सकी। इस 26 जनवरी 2023 को मुदासिर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।

412 जांबाज हुए हैं गणतंत्र दिवस पर सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर वीरता के लिए 412 जांबाजों को सम्मानित किया गया है। इसमें छह को कीर्ति चक्र और 15 को शौर्य चक्र दिया गया है। शौर्य चक्र पाने वालों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए मारे गए कांस्टेबल मुदासिर अहमद शेख भी है। इन सभी नामों का ऐलान गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया गया था।

यह भी पढ़ें:

Republic day 2023: सफेद कुर्ता पजामा काली जैकेट और रंग-बिरंगी पगड़ी में नजर आए पीएम मोदी, देखें उनका लुक

किसी ने 2 रु. में किया इलाज-किसी को कहते हैं गांधी, पढ़ें Padma Award 2023 में शामिल 26 लोगों की यूनिक कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड