सातवें पेंशन आयोग का लाभ पेंशनर्स को भी मिलेगा। केंद्रीय पेंशनरों की महंगाई राहत में 15 फीसदी बढ़ोतरी की गई है।
नई दिल्ली। केंद्रीय पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने नए साल पर पेंशनरों को महंगाई से राहत देने के लिए बड़े स्तर पर बढ़ोतरी की है। केंद्रीय पेंशनरों की महंगाई राहत में 15 फीसदी बढ़ोतरी कर दी गई है। हालांकि 5वें पेंशन आयोग के तहत आने वालें पेंशन भोगियों को ही इसका लाभ मिलेगा।
खास बात ये है कि सरकार ने यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से लागू की है। ऐसे में पेंशनभोगियों को अब महंगाई राहत 412 प्रतिशत से बढ़कर 427 फीसद तक मिलेगी। सेंट्रल प्रॉविडेंट फंड (CPF) के बेनिफिशयरी की महंगाई राहत में बढ़ोतरी को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है. अब उन्हें बढ़ी हुई महंगाई राहत दी जाएगी। सीपीएफ लाभार्थियों की विधवा और उनके बच्चों को भी महंगाई राहत में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।
ऐसे मिलेगा लाभ
पेंशन विभाग के साथ मिलकर बैंक की ओर से पेंशनर्स की महंगाई राहत की गणना की जाएगी। इसके साथ ही इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट से जुड़े लोग ये जान लें कि यह आदेश CAG से चर्चा के बाद दिया गया है।
1960 से 1985 के बीच रिटायर कर्मियों के लिए राहत
सातवें पेंशन महंगाई राहत उन लोगों के लिए है जो 1960 से 1985 के बीच रिटायर हुए हैं. उन्हें ग्रुप ए, बी, सी और डी के मुताबिक एक्स ग्रेशिया रकम मिल रही है। सरकार की ओर से केंद्रीय पेंशनरों के लिए लिया गया यह निर्णय निश्चय ही उन्हें महंगाई से राहत देगा।