एक ऐसी शख्सियत जिसने बदल दी हजार गांवों की तस्वीर, पढ़िए राजेंद्र सिंह के 'जलपुरुष' बनने की कहानी

राजेंद्र सिंह इन दिनों जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उनका कहना है कि पानी का मोल समझना होगा। उनका कहना है कि जल हमें ही नहीं पृथ्वी और पर्यावरण को भी बचाती है। इसलिए सभी को एकजुट होकर बूंद-बूंद बचाने की जरुरत है।

Changemaker : भारत की आजादी का पर्व इस बार खास होने जा रहा है। 15 अगस्त, 2022 को आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) चल रहा है। इस अवसर पर हम आपको बता रहे हैं देश के उन शख्सियत के बारें में जिनकी एक आवाज ने बदलाव का ऐसा बीज बोया कि जो आज 'संरक्षण' का पेड़ बन गया है। जिन्होंने अपने  काम के दम पर दुनिया में हिंदुस्तान का नाम सबसे ऊपर रखा है। 'Changemaker'सीरीज में बात 'वाटरमैन ऑफ इंडिया'
राजेंद्र सिंह  (Rajendra Singh)  की...

बागपत के राजेंद्र को आज कौन नहीं जानता
हिंदुस्तान के वाटरमैन ऑफ इंडिया राजेंद्र सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के बागपत के एक छोटे से गांव डौला में हुआ था।  6 अगस्त, 1959 को जन्मे राजेद्र अब 63 साल के हो गए हैं और दुनियाभर में देश का नाम सबसे आगे की पंक्ति में रखने वालों में से एक हैं। राजेंद्र की शुरुआती पढ़ाई गांव से ही हुई। यहीं से हाईस्कूल करने के बाद उन्होंने भारतीय ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय से आयुर्वेद की डिग्री ली और गांव के लोगों की ही सेवा में जुट गए।

Latest Videos

पॉलिटिक्स में जाना चाहते थे, दुनिया बचाने निकल पड़ें
आयुर्वेद से ग्रेजुएशन, हिंदी से एमए करने के दौरान राजेंद्र का पॉलिटिक्स की तरफ रुझान बढ़ा। इसी दिशा में वे आगे बढ़ने लगे। कॉलेज में छात्र युवा संघर्ष वाहिनी से  जुड़े और इसी बीच वे समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के संपर्क में आए। जयप्रकाश नारायण से वे इतने प्रभावित हुए कि राजनीति को लेकर उनके अंदर अलग ही जुनून दिखने लगा। फिर 1980 में उन्हें सरकारी नौकरी मिल गई और 'नेशनल सर्विस वालेंटियर फॉर एजुकेशन' जयपुर में जॉब करने चले गए। गांव छूटा तो उनका राजनीति में जाने का जुनून भी खत्म हो गया।

एक चुनौती और बदल गया उद्देश्य
साल 1975 की बात है राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में अग्निकांड पीड़ितों की सेवा के लिए उन्होंने 'तरुण भारत संघ' की स्थापना की। उस दौरान अलवर के एक गांव में पहुंचे, जहां एक बुजुर्ग ने उनसे कहा कि अगर गांव का इतना ही विकास करना है तो बातें छोड़ गेंती और फावड़ा पकड़ो। गांव वालों की मदद ही करनी है तो गांव में पानी लाओ। राजेंद्र सिंह ने यह चुनौती स्वीकार कर ली और अपने दोस्तों के साथ फावड़ा पकड़ जुए गए इस काम में। उन्होंने एक पहल की तो उनके पीछे हजारों की संख्या में युवाओं का बल मिलने लगा। 

प्राचीन भारतीय तकनीकि से बदल दी गांव की तस्वीर
उन्होंने बारिश के पानी को रोकने के लिए 6,500 छोट-छोटे जोहड़ यानी तालाब बनाए। इसका नतीजा यह हुआ कि गांव में पानी की कमी दूर हो गई। आसपास के 7 जिलों में जलस्तर 60 से 90 फीट तक ऊपर आ गया। अरवरी, भगाणी, सरसा, जहाजवाली और रूपारेल जैसी छोटी-बड़ी कई नदियों में फिर से पानी की धार फूट गई और करीब एक हजार गांवों तक पानी पहुंचने लगा।  जब यह बात गांव से पलायन कर गए लोगों को पता चली तो वे वापस लौट आए और खेती-किसानी में जुए गए। आलम यह रहा कि गांव की तस्वीर ही पूरी तरीके से बदल गई। इस चमत्कार की बात फैली तो तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायणन भी गांव तक पहुंच गए और राजेंद्र सिंह के प्रयास की खूब तारीफ की। यहां से निकला उनका काम पूरे देश में चर्चा का विषय बना और वे जलपुरुष और 'वॉटरमैन ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर हो गए।

राजेंद्र सिंह की उपलब्धियां एक नजर में...

इसे भी पढ़ें
10 साल की उम्र में बनाया था पहला कार्टून, एक 'लकीर' खींच चेहरे पर मुस्कान ला देते थे कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग

भारतीय कार्टून आर्ट के पितामह माने जाते थे के शंकर पिल्लई, बच्चों से था खास लगाव

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts