Proud Moment: सिर्फ 105 घंटे में 75 किमी सड़क बना इंडिया ने दर्ज कराया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम

NH-53 पर सिंगल लेन में 75 किलोमीटर लंबी बिटुमिनस कंक्रीट सड़क बनाने के लिए भारत का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। इसका निर्माण महाराष्ट्र के अमरावती और अकोला के बीच NH-53 पर हुआ है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2022 10:44 AM IST / Updated: Jun 08 2022, 06:20 PM IST

नई दिल्ली। NH-53 पर सिंगल लेन में 75 किलोमीटर लंबी बिटुमिनस कंक्रीट सड़क बनाने के लिए भारत का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। एक बार में बनी यह दुनिया की सबसे लंबी सड़क है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडगरी ने खुशी जताई है। इसका निर्माण महाराष्ट्र के अमरावती और अकोला के बीच NH-53 पर हुआ है। 

पूरी टीम को बधाई देते हुए गडकरी ने ट्वीट किया, "पूरे देश के लिए गर्व का क्षण। हमारी असाधारण टीम एनएचएआई, कंसल्टेंट्स और कंसेशनेयर, राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और जगदीश कदम को 75 किलोमीटर बिटुमिनस सड़क बनाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने पर बधाई देते हुए बहुत खुशी हो रही है। अमरावती और अकोला के बीच NH-53 खंड पर एक लेन में कंक्रीट की सड़क बनाई गई है। मैं विशेष रूप से हमारे इंजीनियरों और मजदूरों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस असाधारण उपलब्धि हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत की। 

Latest Videos

 

 

105 घंटे 33 मिनट में बनी  75 किमी लंबी सड़क 
टीम ने 3 जून को सुबह 7:27 बजे सड़क का निर्माण शुरू किया और 7 जून को शाम 5 बजे तक 75 किमी लंबाई तक सड़क निर्माण पूरा किया। इसे 105 घंटे 33 मिनट के रिकॉर्ड समय में पूरा किया। इस परियोजना में एनएचएआई के लगभग 800 कर्मचारी और स्वतंत्र सलाहकारों सहित राजपथ इंफ्राकॉन के 720 कर्मचारी शामिल थे।

यह भी पढ़ें- महंगाई पर कंट्रोल करने RBI ने 0.50% रेपो रेट बढ़ाया, होम-कार-एजुकेशन लोन सब होगा महंगा

इससे पहले लगातार 27.25 किमी लंबी बिटुमिनस कंक्रीट की सड़क बनाने का रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज था। 2019 में इस सड़क को कतर में बनाया गया था। सड़क अल खोर एक्सप्रेसवे का हिस्सा थी। इसे पूरा करने में 10 दिन लगे थे।

यह भी पढ़ें- RBI Monetary Policy: आरबीआई ने लगाया अनुमान- 2022-23 में बढ़ेगी महंगाई, 6.7% रहेगा रिटेल इनफ्लेशन

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee