
नई दिल्ली। NH-53 पर सिंगल लेन में 75 किलोमीटर लंबी बिटुमिनस कंक्रीट सड़क बनाने के लिए भारत का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। एक बार में बनी यह दुनिया की सबसे लंबी सड़क है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडगरी ने खुशी जताई है। इसका निर्माण महाराष्ट्र के अमरावती और अकोला के बीच NH-53 पर हुआ है।
पूरी टीम को बधाई देते हुए गडकरी ने ट्वीट किया, "पूरे देश के लिए गर्व का क्षण। हमारी असाधारण टीम एनएचएआई, कंसल्टेंट्स और कंसेशनेयर, राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और जगदीश कदम को 75 किलोमीटर बिटुमिनस सड़क बनाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने पर बधाई देते हुए बहुत खुशी हो रही है। अमरावती और अकोला के बीच NH-53 खंड पर एक लेन में कंक्रीट की सड़क बनाई गई है। मैं विशेष रूप से हमारे इंजीनियरों और मजदूरों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस असाधारण उपलब्धि हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत की।
105 घंटे 33 मिनट में बनी 75 किमी लंबी सड़क
टीम ने 3 जून को सुबह 7:27 बजे सड़क का निर्माण शुरू किया और 7 जून को शाम 5 बजे तक 75 किमी लंबाई तक सड़क निर्माण पूरा किया। इसे 105 घंटे 33 मिनट के रिकॉर्ड समय में पूरा किया। इस परियोजना में एनएचएआई के लगभग 800 कर्मचारी और स्वतंत्र सलाहकारों सहित राजपथ इंफ्राकॉन के 720 कर्मचारी शामिल थे।
यह भी पढ़ें- महंगाई पर कंट्रोल करने RBI ने 0.50% रेपो रेट बढ़ाया, होम-कार-एजुकेशन लोन सब होगा महंगा
इससे पहले लगातार 27.25 किमी लंबी बिटुमिनस कंक्रीट की सड़क बनाने का रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज था। 2019 में इस सड़क को कतर में बनाया गया था। सड़क अल खोर एक्सप्रेसवे का हिस्सा थी। इसे पूरा करने में 10 दिन लगे थे।
यह भी पढ़ें- RBI Monetary Policy: आरबीआई ने लगाया अनुमान- 2022-23 में बढ़ेगी महंगाई, 6.7% रहेगा रिटेल इनफ्लेशन
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.