इस वजह से तुर्की से नाराज हुआ भारत, प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की रद्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रस्तावित तुर्की यात्रा को रद्द कर दिया है। इसके पीछे तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान के जरिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दा उठाने और तुर्की के जरिए FATF की बैठक में खुलकर पाकिस्तान का साथ देना बताया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2019 4:26 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रस्तावित तुर्की यात्रा को रद्द कर दिया है। इसके पीछे तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान के जरिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दा उठाने और तुर्की के जरिए फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की बैठक में खुलकर पाकिस्तान का साथ देना बताया जा रहा है। बता दें कि 27-28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़े निवेश सम्मेलन में भाग लेने के लिए सऊदी अरब जाना है। जिसके बाद उन्हें वहां से तुर्की जाना था लेकिन अब वह वहां नहीं जाएंगे। माना जा रहा है कि तुर्की के पाकिस्तान के प्रति रवैये के मद्देनर भारत ने यह कदम उठाया है।

दोनों देशों के रिश्तों में खटास
बता दें कि कभी तुर्की और भारत के रिश्तों में इस तरह से बहुत गर्मी नहीं रही लेकिन इस यात्रा के रद्द होने से साफ है कि दोनों देशों के बीच खटास पैदा हो गई है। अंकारा यात्रा पर पीएम नरेंद्र मोदी की सैद्धांतिक रूप से सहमति बनी थी और इसमें अन्य मुद्दों के अलावा व्यापार और रक्षा सहयोग पर बात होनी थी। फिलहाल विदेश मंत्रालय की तरफ से इस यात्रा पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Latest Videos

तुर्की ने किया पाक का खुलकर समर्थन
बता दें कि कश्मीर मुद्दे को लेकर पहले चीन खुलकर सामने नहीं आ रहा था लेकिन चीन का रुझान पाकिस्तान के प्रति जगजाहिर है। आतंकवाद रोकने पर चीन, तुर्की और मलेशिया ने पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की थी। भारत ने इस दलील पर इस्लामाबाद को ब्लैकलिस्टि करने की सिफारिश की थी कि इसने हाफिज सईद को अपने फ्रीज खातों से धन निकालने की अनुमति दी है। पाकिस्तान में दी जाने वाली कर माफी योजना पर भी चिंता जताई गई थी।

ब्लैकलिस्ट नहीं करने के लिए तीन देशों के समर्थन की जरूरत
FATF की बैठक में तुर्की, चीन और मलेशिया द्वारा एक साथ दिए गए समर्थन के आधार पर पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट में शामिल नहीं करने और बाकी कदम उठाने के लिए और अधिक समय देने का फैसला किया। 36 देशों वाले FATF चार्टर के अनुसार, किसी भी देश को ब्लैकलिस्ट नहीं करने के लिए कम से कम तीन देशों के समर्थन की जरूरत होती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh