भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इकोनॉमिक और ट्रेड एग्रीमेंट: मोदी ने कहा- ये रिश्ते मित्रता का स्तंभ हैं

2 अप्रैल को एक वर्चुअल कार्यक्रम में भारत-आस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौता ( इंड ऑस ईसीटीए-India-Australia economic cooperation and trade agreement) पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने दोनों देशों की मित्रता को सराहा।

नई दिल्ली. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) तथा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन(Scott Morrison) की उपस्थिति में एक वर्चुअल समारोह में भारत-आस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौता ( इंड ऑस ईसीटीए-India-Australia economic cooperation and trade agreement) पर हस्ताक्षर किए गए। यह कार्यक्रम वर्चुअल हुआ। 

https://t.co/pjdHBQ6M0x

Latest Videos

द्विपक्षीय रिश्तों के लिए सचमुच एक ऐतिहासिक क्षण
इस मौके पर मोदी ने कहा-इतने कम समय में इतने महत्वपूर्ण समझौते पर सहमति बनना दिखाता है कि दोनों देशों के बीच कितना आपसी विश्वास है। ये हमारे द्विपक्षीय रिश्तों के लिए सचमुच एक ऐतिहासिक क्षण है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के ये रिश्ते मित्रता का स्तंभ है। ये एग्रीमेंट हमारे बीच स्टूडेंट, प्रोफेसनल्स और पर्यटकों का आदान-प्रदान आसान बनाएगा। जिससे ये संबंध और मजबूत होंगे।

यह भी पढ़ें- भारत जो भी चीजें खरीदेगा, रूस डिलीवर करेगा, पुतिन ने अपने विदेश मंत्री के जरिये मोदी की स्ट्रेटजी को सराहा

अवसरों का पूरा लाभ उठाएंगे
मोदी ने कहा-हमारी अर्थव्यवस्थाओं के बीच एक-दूसरे की आवश्यकताओं को पूरा करने की बहुत क्षमता है, इस समझौते से हम इन अवसरों का पूरा लाभ उठा पाएंगे। इस समझौते के आधार पर हम साथ मिलकर सप्लाई चेन का लचीलापन बढ़ाने और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता में भी योगदान कर पाएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कही भारत को लेकर ये बात
ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा-जब से हमने अपनी व्यापक, रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है, हमारे सहयोग की गति और पैमाना उल्लेखनीय रहा है। मेरी सरकार ने करीब 282 मिलियन अमेरिकी डालर की नई पहल की घोषणा की है। इसमें शिखर सम्मेलन भी शामिल है, जो हमारे विस्तारित सहयोग को बढ़ावा देगा। यह भारत के साथ हमारे संबंधों में ऑस्ट्रेलियाई सरकार का सबसे बड़ा निवेश है, लेकिन यह आखिरी नहीं होगा और अब उस रिश्ते में एक और मील का पत्थर होगा। इंडऑस समझौते पर हस्ताक्षर हमारे आर्थिक संबंधों के वादे पर आगे बढ़ता है।

यह भी पढ़ें-भारतीय रेलवे की स्पीड देखिए, सालभर में सिर्फ बरेका कारखाने ने बना दिए 367 इंजन,अफ्रीकी देश में भी दौड़ेंगे

यह भी जानें- रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंबे समय से आर्थिक तथा वाणिज्यिक संबंध बेहतर बने हुए हैं। बता दें कि इंड ऑस ईसीटीए, जिसमें वस्तुओं तथा सेवाओं में व्यापार सम्मिलित है, एक संतुलित तथा न्यायसंगत व्यापार समझौता है। यह दोनों देशों के बीच पहले से ही मौजूद गहरे, घनिष्ठ तथा रणनीतिक संबंधों को और मजबूती देगा। इसके अलावा वस्तुओं तथा सेवाओं में द्विपक्षीय व्यापार में उल्लेखनीय रूप से बढ़ोतरी करेगा। नए रोजगार अवसर पैदा होंगे। जीवन स्तर बढ़ेगा। यानी दोनों देशों के लोगों की सामान्य भलाई में बेहतरी लाएगा।

यह भी पढ़ें-भारत का अनूठा क्रूज टर्मिनल जल्द होगा शुरू, 22 एलिवेटर, 10 एस्केलेटर व 300 कारों के लिए मल्टी कार पार्किंग

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?