सड़क के गड्ढे में फिसली टूव्हीलर, बहन को रौंदते हुए निकल गया रेत से भरा ट्रक, भाई चमत्कारिक रूप से बचा

Published : Jan 04, 2023, 10:34 AM ISTUpdated : Jan 04, 2023, 10:55 AM IST
सड़क के गड्ढे में फिसली टूव्हीलर, बहन को रौंदते हुए निकल गया रेत से भरा ट्रक, भाई चमत्कारिक रूप से बचा

सार

यहां सड़क के गड्ढे से बचने की कोशिश के दौरान 22 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ(techie) को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के वक्त टूव्हीलर पर उसका भाई भी साथ था, लेकिन चमत्कारित रूप से वो बच गया। घटना मदुरावोयल के पास हुई। 

चेन्नई. यहां सड़क के गड्ढे से बचने की कोशिश के दौरान 22 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ(techie) को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के वक्त टूव्हीलर पर उसका भाई भी साथ था, लेकिन चमत्कारित रूप से वो बच गया। घटना मदुरावोयल के पास हुई। पुलिस मौके से भागे ट्रक चालक की तलाश कर रही है। पीड़िता की पहचान शोभना के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी जोहो में इंजीनियर के रूप में काम करती थी। मंगलवार को वह नीट कोचिंग क्लास के लिए अपने भाई को स्कूल छोड़ने जा रही थी। पढ़िए पूरी डिटेल्स...


देश में दो बड़े सड़क हादसे इस समय सुर्खियों में हैं। पहला मामला-30 दिसंबर को क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप एक गड्ढे में उतरकर एक मोड़ पर डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे के बाद कार में आग लग गई थी। गनीमत रही कि पंत की जान बच गई। दूसरा मामला-सुल्तानपुरी में 31 दिसंबर की रात 20 वर्षीय रेखा उर्फ अंजलि की स्कूटी को कार से टक्कर मारने के बाद उसके नग्न शरीर को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने के मामले से जुड़ा है। अब यह तीसरा मामला सामने आया है, जिसने सबको हिलाकर रख दिया है।

मदुरावोयल में गड्ढों से भरी सड़क को पार करते समय शोभना फिसल गई और भाई-बहन व्हीकल से गिर गए। रेत से लदा एक ट्रक, जो उसके पीछे चल रहा था, ड्राइवर उसके ब्रेक नहीं लगा सका। ट्रक शोभना के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई चमत्कारिक रूप से बच गया।


सूचना मिलने पर पूनमल्ली पुलिस मौके पर पहुंची। शोभना के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोरुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। जोहो के सीईओ श्रीधर वेम्बु ने ट्विटर पर शोभना की मौत के लिए खराब सड़कों को जिम्मेदार ठहराया।

श्रीधर वेम्बु ने ट्वीट किया, "हमारे इंजीनियरों में से एक शोभना की दु:खद मृत्यु हो गई, जब उसका स्कूटर चेन्नई में मदुरवोयल के पास भारी गड्ढों वाली सड़कों पर फिसल गया। वह अपने छोटे भाई को स्कूल ले जा रही थी। हमारी खराब सड़कों ने शोभना और ज़ोहो परिवार को नुकसान पहुंचाया है।"

यात्रियों द्वारा सड़क की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त करने के बाद अधिकारियों ने रेत और मलबे से गड्ढों को भर दिया और इसे एक घंटे के भीतर रोड मूवर से समतल कर दिया।

यह भी पढ़ें
ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराकर राख, कांच तोड़कर बचाई जान, BCCI ने बताया- खिलाड़ी को कहां-कहां आई चोट
दिल्ली कांड:स्कूटी के आगे कूदने की क्यों जिद कर रही थी नशे में धुत अंजलि, सहेली बोली-जानबूझकर कार से घसीटा
सुप्रीम कोर्ट ने व्हिकल एक्सीडेंट क्लेम के लिए बनाई नई SOP, 8 प्वाइंट्स में जानिए नए रूल्स

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video