भारत ने आज (1 दिसंबर, 2022) से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की। जी20 की अध्यक्षता भारत को अंतरराष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक एजेंडे में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ tweet किए।
नई दिल्ली. भारत ने आज (1 दिसंबर, 2022) से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की। जी20 की अध्यक्षता भारत को अंतरराष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक एजेंडे में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी। बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को इंडोनेशिया में हुआ था। अध्यक्षता ग्रहण करने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ tweet किए। इनमें से एक में कहा-आज(1 दिसंबर) को भारत ने अपनी G-20 अध्यक्षता शुरू की है। G-20 अध्यक्षता 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' की थीम से प्रेरित होकर एकता को और बढ़ावा देने के लिए काम करेगी। पढ़िए पूरी डिटेल्स...
(यह तस्वीर 16 नवंबर की है, जब इंडोनेशिया के बाली में आयोजित G20 समिट में पीएम मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने जी20 नेताओं के हैंडओवर समारोह में भाग लिया था।)
https://t.co/cB8bBRD80D
G20 की अध्यक्षता ग्रहण करने से पहले भारत ने अपनी तैयारियों के तहत 8 नवंबर को G20 लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया था। मोदी ने तब सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत 1 दिसंबर से जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा और कहा कि यह देश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि जी-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है, जो वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, विश्व व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। इसे एक महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए प्रधान मंत्री ने कहा था कि आजादी का अमृत महोत्सव के वर्ष के दौरान जी -20 की अध्यक्षता प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात है।
8 नवंबर को प्रधानमंत्री ने भारत की जी20 की अध्यक्षता की वेबसाइट www.g20.in का शुभारंभ भी किया था। यह वेबसाइट 1 दिसंबर 2022 को भारत द्वारा जी20 की अध्यक्षता का पदभार ग्रहण करते ही जी20 की अध्यक्षता की वेबसाइट www.g20.org पर निर्बाध रूप से माइग्रेट हो गई। जी20 और लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था के बारे में वास्तविक जानकारी के अलावा, इस वेबसाइट का उपयोग जी20 से संबंधित सूचना के भंडार के रूप में विकसित और कार्य करने के लिए भी किया जाएगा। इस वेबसाइट के जरिये लोग अपने सुझाव भी दे सकते हैं। वेबसाइट के अलावा, एंड्रॉइड और आईओएस, दोनों, प्लेटफॉर्म पर एक मोबाइल ऐप जी20 इंडिया जारी किया गया है।
G-20 अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(International Monetary Fund) और विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ 19 देशों तथा यूरोपीय संघ का एक अनौपचारिक समूह है।
ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है। G20 सभी महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करता है। यह विश्व सकल घरेलू उत्पाद का 80%, वैश्विक व्यापार का 75% और विश्व की 60% आबादी का प्रतिनिधित्व करता है।
हाल ही में विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs- MEA) ने घोषणा की कि भारत वर्ष 2023 में नई दिल्ली में G-20 समूह के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
बता दें कि यह मंच 1999 में बनाया गया था। G20 फाइनेंसियल और इकोनॉमिक इश्यूज पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का एक मुख्य फोरम है। इसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं। सदस्य देश हैं-अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका हैं।
यह भी पढ़ें
बाली में G20 summit: ऐसे मिले मोदी और बिडेन, खाद-खाद्य और रूस-यूक्रेन युद्ध पर कही ये बड़ी बात
G-20 Summit: मैंग्रोव फॉरेस्ट के बारे में और 'नॉलेज' बढ़ाने जब मोदी के बगल में जाकर खड़े हो गए बाइडेन