'मोदी-अडानी एक हैं' लिखी जैकेट पहन INDIA ब्लॉक ने किया प्रदर्शन, SP-TMC साथ नहीं

Published : Dec 05, 2024, 12:30 PM ISTUpdated : Dec 05, 2024, 12:34 PM IST
INDIA bloc MPs wear jackets reading Modi Adani ek hai

सार

अडानी मामले पर कांग्रेस ने काले कोट पहनकर संसद में विरोध प्रदर्शन किया। 'मोदी-अडानी एक हैं' के नारों के बीच विपक्षी एकता में दरार भी दिखी, TMC और SP अलग रहे। राहुल गांधी ने मोदी पर अडानी को बचाने का आरोप लगाया।

नई दिल्ली। गौतम अडानी पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर कांग्रेस का संसद में विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ब्लॉक के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। विपक्षी दलों के सांसद काले रंग की जैकेट पहने हुए थे। इसपर 'मोदी-अडानी एक हैं' लिखा गया था। इस दौरान विपक्षी गठबंधन में फूट भी दिखी।

तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने गौतम अडानी रिश्वत मामले पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा संसद परिसर में आयोजित विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाए रखी। तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि हमारी पार्टी के पास अन्य मुद्दे भी हैं। हम उन मुद्दों के लिए आवाज उठा रहे हैं। संसद में विपक्ष अपनी रणनीति को लेकर एकजुट है।

 

 

प्रियंका गांधी ने भी किया संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि हम विरोध में साथ हैं। इस बीच, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के मामले में अडानी पर अमेरिका द्वारा अभियोग लगाए जाने के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन जारी रखा। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी भी इसमें शामिल हुए। सांसदों ने जैकेट पहनी हुई थी, जिस पर लिखा था "मोदी अडानी एक है, अडानी सेफ है।"

 

 

राहुल गांधी का आरोप अडानी को बचा रहे हैं नरेंद्र मोदी

विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी को बचा रहे हैं। मोदी अडानी की जांच नहीं करा सकते, क्योंकि अगर वह ऐसा करेंगे तो उनकी खुद की जांच हो जाएगी। मोदी और अडानी एक हैं। राहुल गांधी सफेद टीशर्ट पहने हुए थे। इसपर काले अक्षर में लिखा था "मोदी अडानी एक है, अडानी सेफ हैं।"

यह भी पढ़ें- अर्धसैनिक बलों में बढ़ी आत्महत्या की प्रवृत्ति, रोकने को सरकार ने किया ये इंतजाम

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मजदूरों को मिलेंगे 10 हजार, 50% वर्क फ्रॉम होम-दिल्ली सरकार का चौंकाने वाला प्लान क्यों?