INDIA bloc की सीट शेयरिंग: दिल्ली और पंजाब पर चर्चा पूरी, यूपी और महाराष्ट्र की सीटों पर समझौता के लिए बातचीत

देश के दो सबसे बड़े राज्यों यूपी और महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर चर्चा शुरू होने जा रही है। देश की 545 लोकसभा सीटों में 128 सीटें इन दो राज्यों में ही है।

INDIA bloc seat sharing talk: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA के दलों के बीच सीट शेयरिंग की बातचीत शुरू हो चुकी है। पहले दौर में दिल्ली और पंजाब में लोकसभा सीटों की शेयरिंग पर बातचीत पूरी हो चुकी है। जल्द ही देश के दो सबसे बड़े राज्यों यूपी और महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर चर्चा शुरू होने जा रही है। देश की 545 लोकसभा सीटों में 128 सीटें इन दो राज्यों में ही है।

महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच बंटवारा

Latest Videos

महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी, शरद पवार की पार्टी एनसीपी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे के लिए मीटिंग होनी है। यहां राज्य की 48 सीटों की शेयरिंग होनी है। जबकि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के बीच शेयरिंग होनी है।

सीटों के बंटवारे में पेंच फंसने की उम्मीद

INDIA के लिए सीटों की शेयरिंग आसान नहीं है। दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी जहां एकदूसरे की प्रतिद्वंद्वी हैं तो यूपी में सपा और कांग्रेस। गठबंधन में शामिल क्षेत्रीय दल खुद के सीटों को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। शिवसेना यूबीटी ने स्पष्ट कर दिया है कि गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में, उसे 23 से कम सीटों की उम्मीद नहीं है। संजय राउत ने कहा कि यह महाराष्ट्र है और शिवसेना यहां की सबसे बड़ी पार्टी है। हमने हमेशा कहा है कि लोकसभा चुनाव में दादरा और नगर हवेली सहित 23 सीटों पर शिवसेना लड़ती रही है और यह दृढ़ रहेगा। 

ऐसी स्थिति में एनसीपी और कांग्रेस के पास 25 सीटें बचेगी जिसमें दोनों को समझौता करना होगा। यूपी में भी समाजवादी पार्टी ने 60 प्लस सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की बात कही है। जबकि उसके दूसरे सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को भी दस से अधिक सीटें चाहिए। ऐसे में कांग्रेस को दस से कम सीटों पर ही समझौता करना होगा।

यह भी पढ़ें:

राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर ममता बनर्जी ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्यों कहा हिंदू-मुस्लिम का खेल नहीं होने दूंगी

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts