राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर ममता बनर्जी ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्यों कहा हिंदू-मुस्लिम का खेल नहीं होने दूंगी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मंगलवार को दक्षिण 24 परगना के जॉयनगर में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं। बनर्जी ने कहा कि धर्म भले ही देश में अलग-अलग है लेकिन कोई भी उत्सव अगर होता है तो सबका होता। मैं उस उत्सव पर विश्वास करती हूं कि जो सबको साथ लेकर चले।

Ayodhya Ram Mandir inauguration: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 के पहले अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का नौटंकी कर रही है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के नाम पर वह समुदायों को बांटने और हिंदू-मुस्लिम कर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश में लगी हुई है। बनर्जी ने कहा कि वह जनता को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखतीं हैं। कभी भी बीजेपी के चाल को सफल नहीं होंने देंगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मंगलवार को दक्षिण 24 परगना के जॉयनगर में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वह ऐसे किसी भी उत्सव का समर्थन नहीं करती हैं जो जनता और समुदायों को बांटने की कोशिश करे। मैं उन उत्सवों में विश्वास करती हूं जो सभी समुदायों के लोगों को साथ लेकर चलते हैं और एकता की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राम मंदिर का उद्घाटन अदालत के निर्देश के तहत कर रही है लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले इसे करने का उद्देश्य मात्र लोकसभा चुनाव को प्रभावित करना है।

Latest Videos

राम मंदिर का उत्सव सबका

ममता बनर्जी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। धर्म भले ही देश में अलग-अलग है लेकिन कोई भी उत्सव अगर होता है तो सबका होता। मैं उस उत्सव पर विश्वास करती हूं कि जो सबको साथ लेकर चले। मंदिर कोर्ट के आदेश पर बन रहा है। इसको लेकर समाज को बांटने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जबतक मैं हूं हिंदू-मुस्लिम के बीच भेद नहीं होने दूंगी।

16 जनवरी से शुरू होगा कार्यक्रम

22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। लेकिन इसके लिए 16 जनवरी से ही अनुष्ठान, पूजा शुरू हो जाएगा। 18 जनवरी को रामलला की प्रतिमा मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत रॉय ने कहा कि हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की 9वीं राम नवमी पर दोपहर 12 बजे भगवान सूर्य स्वयं अपनी किरणों से भगवान राम के माथे को स्पर्श करेंगे।

यह भी पढ़ें:

अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर रात में दिखेगा और मनमोहक, देखें वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts