सड़क बनाने में भी केंद्र सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए क्यों दर्ज हुआ 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में नाम

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग(Central Road Transport & Highways) ने सड़क निर्माण के लिए 100 घंटे में बिटुमिनस मिक्स की अधिकतम मात्रा तैयार करने का रिकॉर्ड बनाया है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक tweet के जरिये दी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 9:13 AM IST / Updated: Mar 14 2022, 02:59 PM IST

नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग(Central Road Transport & Highways) ने सड़क निर्माण के लिए 100 घंटे में बिटुमिनस मिक्स की अधिकतम मात्रा तैयार करने का रिकॉर्ड बनाया है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक tweet के जरिये दी।

यह भी पढ़ें-जहां सांस लेना भी मुश्किल वहां कबड्डी खेल रहे 'हिमवीर', Video में देखें ITBP के जवानों का जोश

Latest Videos

India Book of Records: ऐसे बना रिकॉर्ड
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने सड़क निर्माण के लिए 100 घंटे में बिटुमिनस मिक्स की अधिकतम मात्रा तैयार करने का रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए हैं। इसके साथ ही रिकॉर्ड के ताज में एक और रत्न जुड़ गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में बताया कि 100 घंटे में सबसे लंबे लचीले फुटपाथ (डीबीएम कोर्स) सड़क निर्माण का काम पीएनसी इन्‍फ्राटेक लिमिटेड को दिया गया था।

यह भी पढ़ें-ये कार नहीं, भारत की शान हैं, कभी सड़कों पर दौड़ती थीं, अक्षय कुमार और कृति सेनन भी देखने पहुंचे

मंत्री ने कहा कि पीएनसी इन्‍फ्राटेक लिमिटेड ने गुजरात राज्‍य के पंचमहल जिले (सीएच 780+920 से सीएच-803+420, डिजाइन सीएच-328+500 से सीएच-351+000) में #भारतमाला परियोजना के तहत दिल्ली-वडोदरा ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट (एनएच-148एन) खंड पर भमिया गांव के पास एनएच-47 के साथ जंक्शन से शुरू होकर बलेतिया गांव में एसएच-175 के साथ जंक्शन पर समाप्त होने वाले 8-लेन एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे के निर्माण में यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की है।

pic.twitter.com/A6pxEYXuoY

क्या है बिटुमिनस मिक्सर
सड़क निर्माण और अन्य अर्बन तत्वों(फुटपाथ आदि) के लिए उपयोग किए जाने वाले विभिन्न एग्रीगेट़्स (पत्थर, बजरी और रेत), धूल, एसी (डामर सीमेंट) / बिटुमेन और एडिटिव्स का मिश्रण होता है। इसे डामर मिश्रण भी कहते हैं।

यह भी पढ़ें-महंगे नहीं, सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, इस वजह से दाम बढ़ने की बजाय घटेंगे


लिम्का बुक में भी दर्ज हो चुका है नाम
इससे पहले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय(Ministry of Road Transport and Highways) ने फरवरी, 2021 में अपना नाम लिम्का बुक में दर्ज करवाने की उपलब्धि हासिल की थी। तब एनएचएआई ने 25. 54 किलोमीटर के सिंगल लेन डांबरीकरण कार्य को सिर्फ 18 घंटे में पूरा किया था। तब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए सभी 500 कर्मचारियों और ठेकेदार सहित एनएचएआई की सराहना की थी। यह काम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सोलापुर-विजापुर राजमार्ग पर 4-लेनिंग कार्य के अंतर्गत 25.54 किलोमीटर के सिंगल लेन डांबरीकरण कार्य को 18 घंटे में पूरा करके किया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt