LAC पर फिर Tension: चीन को भारत मुंहतोड़ जवाब को तैयार, तनातनी के बीच आर्मी चीफ नरवणे पहुंचे लद्दाख

भारत-चीन सीमा विवाद(India-China border dispute) को लेकर फिर से चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि LAC के पास चीन सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है। वहां बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा भी जुटा रहा है। 

नई दिल्ली.उत्तराखंड के बाराहोती सेक्टर से लगे बॉर्डर पर पिछले महीने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी(PLA) भारतीय सीमा में घुसी थी। अब खबर आ रही हैं कि चीन LAC पर सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है। वो बड़ी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा भी इकट्ठा कर रहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची(Arindam Bagchi) ने गुरुवार को दो टूक कहा कि भारत भी चीन की हरकतों पर पैनी नजर रखे हुए है। देश की सुरक्षा की पूरी तैयारी है। (File Photo)

दो दिन के दौरे पर पहुंचे आर्मी चीफ जनरल नरवणे

Latest Videos

उधर, चीन से तनातनी की खबरों के बीच आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे शुक्रवार को दो दिनी यात्रा पर लद्दाख पहुंचे। सेना प्रमुख ने पहले दिन पूर्वी लद्दाख के फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात सैन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। उन्होंने सेना की तैयारियों और वर्तमान स्थितियों का भी जायजा लिया। 

यह भी पढ़ें-Real Hero: ऐसे हैं कारगिल युद्ध में ऑपरेशन 'सफेद सागर' के जरिये PAK को खदेड़ने वाले IAF के नए चीफ VR चौधरी

लगातार चीन भड़काने वाली कोशिशें कर रहा है
भारत-चीन सीमा विवाद(India-China border dispute) थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, बुधवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनियांग(Hua Chunying) ने यह आरोप लगाकर सनसनी फैला दी कि भारतीय सेना लगातार चीन की जमीन पर कब्जा कर रही है। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे गलत बताया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरिंदम बागची ने स्पष्टतौर पर कहा कि चीन उकसाने वाली हरकतें करके LAC में बदलाव की कोशिश कर रहा है। लेकिन भारत अपनी सुरक्षा करना जानता है।

यह भी पढ़ें-दुश्मनों की हवाइयां उड़ाने आ गई आकाश Prime मिसाइल; सक्सेस रही टेस्टिंग

चीन अपने वादे पूरे नहीं कर रहा
चीन की तैयारियों को देखते हुए LAC पर बड़ी संख्या में भारतीय सेना भी तैनात की गई है। हालांकि भारत ने फिर दुहराया कि वो चाहता है कि चीन लद्दाख में पहले से अनसुलझे मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाए। इससे पहले भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने भी चीन के विदेश मंत्री वांग यी से यही बात कही थी। गुरुवार शाम एक समिट के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन और अमेरिका से संबंधों को लेकर भारत का पक्ष रखा था।

यह भी पढ़ें-मेक इन इंडिया: भारतीय सेना खरीदेगी 13165 करोड़ रुपयों के हथियार, 25 एएलएच मार्क III हेलीकॉप्टर की भी होगी खरीद

उत्तराखंड के बाराहोती में घुसपैठ
पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश के बाद चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी(PLA) की एक और हरकत सामने आई थी। सूत्रों के अनुसार, चीनी आर्मी ने उत्तराखंड के बाराहोती सेक्टर से लगे बॉर्डर पर सीमा उल्लंघन किया। बताया जाता है कि यह घटना पिछले महीने की है, जब चीन के 100 के करीब सैनिकों ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) क्रॉस की। गौरतलब है कि बाराहोती से ही चीन ने 1962 की जंग से पहले भी घुसपैठ की थी। विस्तार से पढ़ने क्लिक करें

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice