जलते बांग्लादेश पर नजर रखने भारत ने तैनात किया खतरनाक 'जासूस'

बांग्लादेश में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और भारत ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बीच, भारत सरकार ने बांग्लादेश सीमा पर एक विशेष विमान, ग्लोबल 5000 स्पेशल मिशन (SIGINT) तैनात किया है।

बांग्लादेश में हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं। हालांकि एक अंतरिम सरकार का गठन हुआ है लेकिन भारत के लिहाज से सीमा पर सुरक्षा को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं। ऐसे में भारत ने बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। खबरें हैं कि हिंसा से बचने के लिए हजारों की संख्या में बांग्लादेशी नागरिक भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में हैं। सीमा पर बीएसएफ ने कड़ी निगरानी रखी हुई है। किसी भी तरह की घुसपैठ न हो इसके लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। 

इस बीच बांग्लादेश सीमा पर केंद्र सरकार ने एक खास विमान तैनात किया है। यह ग्लोबल 5000 स्पेशल मिशन (SIGINT) विमान है। भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला यह विमान सिग्नल इंटेलिजेंस (SIGINT) ऑपरेशन के लिए बनाया गया है। साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और टोही क्षमता का एक व्यापक सूट है। इसमें खास एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और टोही सूट लगे हैं। जानिए इस विमान की तकनीकी खूबियां। 

Latest Videos

ग्लोबल 5000 सिग्नल इंटेलिजेंस एयरक्राफ्ट, बॉम्बार्डियर ग्लोबल 5000 बिजनेस जेट का एक व्यापक रूप से संशोधित संस्करण है। इसे खुफिया जानकारी एकत्र करने के मिशन के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें इजरायली एल्टा सिस्टम्स द्वारा विकसित EL/I-3001 एयरबोर्न इंटीग्रेटेड सिग्नल इंटेलिजेंस सिस्टम लगा है। 

किसी भी सिग्नल को कर सकता है ट्रैक
यह किसी भी तरह के सिग्नल को ट्रैक कर सकता है। चाहे वो इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल हो या फिर कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल होने वाला सिग्नल। यानी बांग्लादेश की सीमा में होने वाली हर तरह की बातचीत पर भारत की नजर रहेगी।  यह प्रणाली EL/I-2060T पर आधारित है, जो विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस (ELINT) और कम्युनिकेशंस इंटेलिजेंस (COMINT) कार्यों के लिए एक सिद्ध प्लेटफॉर्म है। यानी इसमें कई तरह के डाटा कलेक्शन डिवाइस लगे हैं। खासकर इंटेलिजेंस डेटा। कुल मिलाकर इस विमान की मदद से भारत, बांग्लादेश में इस समय हो रही हर तरह की बातचीत को ट्रैक कर सकता है। साथ ही अगर चाहे तो कोई रणनीति भी बना सकता है। 

हाई रेजल्यूशन फोटो भी ले सकता है
इस विमान में एक रिकॉइनेंस पॉड लगा है जो हाई रेजल्यूशन तस्वीरें ले सकता है। इसके अलावा, कई अन्य प्रकार की खुफिया जानकारी से संबंधित तस्वीरें भी निकाली जा सकती हैं। भारत के पास ऐसे दो विमान हैं जो दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन पर हैं। ये दिल्ली से लखनऊ-पटना होते हुए बांग्लादेश सीमा पर पहुंचे हैं। 

17,804 किलोग्राम ईंधन
इस विमान में 16 यात्री सफर कर सकते हैं। 96.10 फीट लंबे इस विमान के पंख 94 फीट के हैं। इसमें 17,804 किलोग्राम ईंधन आता है। 934 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरते हुए यह विमान निगरानी करता है। इसकी रेंज 9630 किलोमीटर है। लैंडिंग के लिए इसे सिर्फ 673 मीटर के रनवे की जरूरत होती है। इस विमान को दो लोग मिलकर उड़ाते हैं। यह अधिकतम 51 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna