India Energy Week 2023 में पीएम मोदी को दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की जर्सी की गई गिफ्ट, जानिए क्या कहा टॉप सीईओ ने...

भारत उर्जा सप्ताह के उद्घाटन समारोह में वाईपीएफ अर्जेंटिना के प्रेसिडेंट Pablo Gonzalez ने दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की टी-शर्ट गिफ्ट की है।

India Energy Week 2023: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक दौरे पर थे। यहां उन्होंने बेंगलरू में भारत एनर्जी वीक 2023 का उद्घाटन किया। विभिन्न डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने तुमकुरु में उन्होंने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का भी उद्घाटन किया। भारत उर्जा सप्ताह के उद्घाटन समारोह में वाईपीएफ अर्जेंटिना के प्रेसिडेंट Pablo Gonzalez ने दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की टी-शर्ट गिफ्ट की है। अर्जेंटिना को फुटबॉल विश्व कप में जीत दिलाने वाले मेसी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स में शुमार हैं।

भारत एनर्जी वीक 2023 में पहुंचे वेदांता रिसोर्स के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत उर्जा सप्ताह में संबोधन दिया। इसमें कोई शक नहीं है कि भारत ऑयल और गैस के प्रोडक्शन और खोज के लिए सबसे आकर्षक जगह है।

Latest Videos

कौन कौन उपस्थित रहा कार्यक्रम में...

बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्यपाल थावरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे।

बेंगलुरू टेक्नोलॉजी, टैलेंट, इनोवेशन की एनर्जी से भरा एक शहर

पीएम मोदी बोले- बेंगलुरू टेक्नोलॉजी, टैलेंट, इनोवेशन की एनर्जी से भरा एक शहर है। उन्होंने कहा कि मेरी तरह आप भी यहां के युवा ऊर्जा को अनुभव कर रहे होंगे। ये भारत की जी-20 प्रेसिडेंसी कैलेंडर का पहला बड़ा एनर्जी इवेंट है। सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का दिल से स्वागत करता हूं। महामारी और युद्ध के प्रभाव के बावजूद 2022 में भारत एक global bright spot रहा है। External circumstances जो भी रहे, भारत ने internal resilience की वजह से हर चुनौती को पार किया। इसके पीछे multiple factors ने काम किया। पहला- Stable government, दूसरा- Sustained reforms, तीसरा- Grassroot पर Socio-Economic Empowerment. भारत में एनर्जी सेक्टर-मोदी ने कहा-एनर्जी सेक्टर को लेकर भारत की strategy के 4 major verticals हैं। पहला- Domestic Exploration और Production को बढ़ाना, दूसरा - Supplies का Diversification, तीसरा - Biofuels, Ethanol, Compressed Bio Gas और Solar जैसे Alternative Energy Sources का विस्तार और चौथा- Electric Vehicle और Hydrogen के जरिए Decarbonization.

पीएम मोदी ने कहा कि हम वर्ष 2030 तक अपने Energy Mix Natural Gas Consumption को बढ़ाने के लिए मिशन मोड पर काम कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त एक और सेक्टर जिसमें भारत, विश्व में Lead ले रहा है, वो है ग्रीन हाइड्रोजन का। National Green hydrogen mission, 21वीं सदी के भारत को नई दिशा देगा।

यह भी पढ़ें:

आरएसएस चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान: पुजारियों ने समाज में मतभेद पैदा कर जातियां बनाई, भगवान ने जाति नहीं बनाई

72 साल बाद भी एक तिहाई वोटर्स की पहुंच से दूर हैं पोलिंग बूथ: क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में पहुंच पाएंगे ये ‘लापता वोटर्स’

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता