
भारत के फेमस बिजनेसमैन हर्ष गोयनका खाली समय में सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। लोग उनकी पोस्ट का इंतजार करते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने twitter हैंडल पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। यह वीडियो लोगों के लिए पहेली बना हुआ है।
क्रेजी स्कल्पचर कैप्शन से शेयर किया
हर्ष गोयनका ने यह वीडियो अपने twitter पर क्रेजी स्कल्पचर कैप्शन से शेयर किया है। लिखा है-This is a crazy sculpture(यह एक क्रेजी मूर्ति है)।
हाल में एक tweet विवादों में आया था
गुरुपूर्णिमा पर गोयनका ने एक tweet किया था। इसमें उन्होंने लिखा-मैंने स्वामी हर्षानंद से पूछा, 'वाइफ' शब्द कहां से आया? उन्होंने कहा- यह 'वाइल्डलाइफ' शब्द से पहले दो और अंतिम दो अक्षर लेकर बना है...#गुरुपूर्णिमा ऐडवाइस"। इस tweet पर लोगों ने काफी आलोचना की थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.