देश के पहले Nasal कोविड वैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रॉयल सफल, जल्द मंजूरी के आसार

Published : Aug 15, 2022, 06:21 PM ISTUpdated : Aug 15, 2022, 07:56 PM IST
देश के पहले Nasal कोविड वैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रॉयल सफल, जल्द मंजूरी के आसार

सार

नेसल वैक्सीन के थर्ड फेज के आंकड़े को नेशनल रेगुलेटरी अथॉरिटी के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। पहली खुराक के परीक्षण के दौरान कई स्तरों पर जांच की गई थी। अगर ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी से वैक्सीन को मंजूरी मिल गई तो वह देशवासियों के लिए उपलब्ध होगा। 

नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Corona) को मात देने के लिए पहली नेसल कोविड वैक्सीन (Nasal Covid Vaccine) का थर्ड फेज में सफल परीक्षण कर लिया है। नाक से दी जाने वाली इस वैक्सीन BBV154 को बूस्टर डोज के रूप में दी जाएगी। विशेषज्ञों के अनुसार, BBV154 वैक्सीन ट्रॉयल में सुरक्षित, इम्युनिटी बूस्टर वाला है। इस नेसल वैक्सीन को भारत बॉयोटेक इंटरनेशनल लि. ने तैयार किया है। 

तीनों ट्रॉयल हुआ सफल

भारत बॉयोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के अनुसार BBV-154 नेसल वैक्सीन का तीन क्लीनिकल ट्रायल किया गया। पहले और दूसरे क्लीनिकल ट्रायल में सफलता के बाद तीसरा ट्रायल किया गया। वैज्ञानिकों के अनुसार पहला और दूसरा ट्रायल सफल होने के बाद उनमें तीसरे बूस्टर डोज के रूप में इसका परीक्षण कराया गया। परीक्षण के आंकड़े उत्साह बढ़ाने वाले हैं। वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है और प्रत्येक मानक पर खरा उतर रहा।

तीसरे फेज के डेटा को ड्रग रेगुलेटरी के पास भेजा

नेसल वैक्सीन के थर्ड फेज के आंकड़े को नेशनल रेगुलेटरी अथॉरिटी के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। पहली खुराक के परीक्षण के दौरान कई स्तरों पर जांच की गई थी। पहले चरण के क्लीनिकल ट्रायल में स्वस्थ वॉलंटियर्स को दी गई वैक्सीन की खुराक ने अच्छी तरह से काम किया। कोई प्रतिकूल घटना नहीं हुई। अगर ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी से वैक्सीन को मंजूरी मिल गई तो वह देशवासियों के लिए उपलब्ध होगा। 

Serum Institute लाने जा रहा ओमीक्रोन स्पेसिफिक वैक्सीन

भारत में देसी कोविड वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की सौगात दे चुके सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serun institute of India) ने ओमीक्रॉन वायरस (Omicron Virus) के खात्म के लिए खास वैक्सीन बनाने का दावा किया है। सीरम इंस्टीट्यूट, यह वैक्सीन नोवावैक्स (Novavax) के साथ मिलकर बना रहा है। SII के प्रमुख अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने बताया कि वैक्सीन ओमीक्रॉन के बीए-5 सब-वेरिएंट के लिए स्पेशली बनाया जा रहा है। यह छह महीने के भीतर उपलब्ध हो सकेगा। पूरी खबर पढ़िए...

यह भी पढ़ें:

शिवमोग्गा में सावरकर और टीपू सुल्तान का फ्लेक्स लगाने को लेकर सांप्रदायिक बवाल, चाकूबाजी, निषेधाज्ञा लागू

लालकिले से पीएम मोदी ने बताया परिवारवाद-भ्रष्टाचार को सबसे बड़ी चुनौती, राहुल बोले-नो कमेंट

उम्मीद थी मोदी जी 8 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे लेकिन उन्होंने देश को निराश कियाः कांग्रेस

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा