भारत के चार मोस्ट वांटेड आतंकवादी पाकिस्तान में हुए ढेर, अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया

हत्याओं के बाद आईएसआई और पाकिस्तानी सेना ने आतंकी कमांडरों की सुरक्षा बढ़ा दी है। ये आतंकी जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार थे।

Dheerendra Gopal | Published : Mar 5, 2023 2:32 PM IST / Updated: Mar 05 2023, 09:12 PM IST

India Most wanted Terrorists killed: भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को अब पाकिस्तान में दहशत में रहना पड़ रहा है। पाकिस्तान में शरण लिए भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी टारगेटेड किलिंग के शिकार हो रहे हैं। बीते कुछ हफ्तों में पाकिस्तान में भारत के चार मोस्ट वांटेड आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं। इन चारों मोस्ट वांटेड टेररिस्ट्स को अज्ञात हथियारबंद हमलावारों ने निशाना बनाया है। मारे गए आतंकियों के नाम सैयद नूर शालोबार, सैयद खालिद रजा, एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबु उस्मान अल-कश्मीरी और बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम हैं। उधर, ताबड़तोड़ कई आतंकियों के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी सेना और आईएसआई भी सतर्क हो गई है। हत्याओं के बाद आईएसआई और पाकिस्तानी सेना ने आतंकी कमांडरों की सुरक्षा बढ़ा दी है। ये आतंकी जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार थे।

इन आतंकवादियों को मारा गया...

यह भी पढ़ें:

AAP नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर चढ़ा सियासी तापमान: पीएम मोदी को लेटर लिखकर इन 8 नेताओं ने लगाया गंभीर आरोप

Share this article
click me!