Israel Hamas War: इजराइल में फंसे भारतीयों की घर वापसी-लांच हुआ 'ऑपरेशन अजय'

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध में भारत के हजारों लोग इजराइल में फंसे हुए हैं। इनकी सकुशल घर वापसी के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन लांच कर दिया है।

 

Israel Hamas War. इजराइल में जारी युद्ध के बीच भारत के हजारों नागरिकों को भारत लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन लांच कर दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इजराइल में फंसे भारतीयों की घर वापसी के लिए 'ऑपरेशन अजय' लांच कर दिया गया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी जानकारी

Latest Videos

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी। कहा कि इजराइल में फंसे भारतीयों के लिए ऑपरेशन अजय लांच कर दिया गया है। हम स्पेशल चार्टर प्लेन की व्यवस्था करके इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाएंगे। हम विदेश में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं।

 

 

भारतीय दूतावास ने सेट किया कंट्रोल रूम 

इजराइल के भारतीय दूतावास ने कहा कि इजराइल में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से आग्रह है कि वे एंबेसी में रजिस्टर करें। भारतीय एंबेसी ने एक वीडियो भी शेयर किया है। संजीव सिंगला ने कहा कि हम सभी भारतीयों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहते हैं। सिंगला ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत एंबेसी से संपर्क किया जा सकता है।

हमास ने किया था 5000 रॉकेट से हमला

बता दें कि शनिवार को हमास ने इजरायल पर 5000 रॉकेट से हमला किया था। इसके बाद हमास के आतंकवादी जमीन, हवा और पानी के रास्ते इजरायल में घुस गए और तबाही मचा दी। आतंकियों ने जो भी दिखा उसकी हत्या कर दी या अगवा कर लिया। इसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान किया था। इजरायल और हमास के बीच हो रही इस लड़ाई में बुधवार तक तीन हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़ें

Israel Gaza War: इजराइल में घुसपैठ के लिए हमास ने अपनाया शॉकिंग तरीका- देखें यह वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts