ड्रैगन से तनाव के बीच भारत-नेपाल की मिलिट्री करेंगी आज से जंगल और पहाड़ी युद्ध का अभ्यास

भारतीय सेना ने कहा कि इस सालाना अभ्यास का उद्देश्य जंगल युद्ध और पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों में और सक्रियता बढ़ाना है।

India-Nepal Military Joint exercise: ड्रैगन की पड़ोसियों पर दादागीरी के बीच नेपाल ने अपनी सेना को भारत के साथ संयुक्त अभ्यास को हरी झंड़ी दे दी है। शुक्रवार से भारत-नेपाल की सेनाएं संयुक्त अभ्यास करेंगी। दो सप्ताह तक चलने वाला यह मेगा सैन्य अभ्यास जंगल युद्ध और एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन्स को लेकर एक्सरसाइज करेंगी। यह सैन्य अभ्यास नेपाल क्षेत्र में होगा। 

भारतीय सेना ने सैन्य अभ्यास की मुख्य वजह

Latest Videos

दोनों देशों की मिलिट्री की यह ज्वाइंट एक्सरसाइज नेपाल के सालझंडी क्षेत्र में होगी। आर्मी बैटल स्कूल में 'सूर्य किरण' एक्सरसाइज का 16वां एडिशन है। यह एक्सरसाइज दो सप्ताह तक चलेगी। इस अभ्यास में नेपाली सेना अपनी श्री भवानी बक्श बटालियन के सैनिकों को तैनात कर रही है जबकि भारतीय दल '5 गोरखा राइफल्स' के हैं। 

जंगल युद्ध और पहाड़ी क्षेत्र में आपदा मैनेजमेंट का करेंगे अभ्यास

भारतीय सेना ने कहा कि इस सालाना अभ्यास का उद्देश्य जंगल युद्ध और पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों में और सक्रियता बढ़ाना है। सेना ने एक बयान में कहा कि संयुक्त अभ्यास आतंकवाद विरोधी अभियानों में इकाई स्तर पर आपसी सहयोग, डिसास्टर मैकेनिज्म, आर्म्ड फोर्सेस का किसी आपदा के वक्त प्रमुख रोल व मैनेजमेंट पर फोकस किया जाएगा। इसके अलावा आपसी सहयोग से आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाने, मानवीय राहत अभियानों में संयुक्त हिस्सेदारी आदि पर भी फोकस किया जाएगा। 

भारत-अमेरिकी सैनिकों का उत्तराखंड में मिलिट्री एक्सरसाइज

भारत और अमेरिका की सेना भी उत्तराखंड में अपना मिलिट्री एक्सरसाइज की हैं। पिछला अभ्यास भारत और अमेरिका की सेना ने अक्टूबर 2021 में अलास्का के एल्मडॉर्फ रिचर्डसन बेस पर किया था। उत्तराखंड में सैन्य अभ्यास में अमेरिकी सेना के 11वीं एयरबोर्न डिवीजन की दूसरी ब्रिगेड के जवान और भारतीय सेना के असम रेजीमेंट के जवानों ने हिस्सा लिया। भारत-अमेरिका के संयुक्त युद्ध अभ्यास पर चीन ने आपत्ति जताई थी। चीन ने कहा कि भारत के साथ हुए दो समझौतों का उल्लंघन किया जा रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन के हवाले से कहा गया कि चीन-भारत सीमा पर एलएसी के करीब भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास चीन और भारत के बीच 1993 और 1996 में हुए समझौते की भावना का उल्लंघन करता है। 

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं नेहरू की गलतियों की प्रायश्चित यात्रा निकाले हैं: जेपी नड्डा

सांसद ने दी सलाह: मुसलमानों की तरह अधिक बच्चा पैदा करने के लिए हिंदू कम उम्र में करें शादी, कोर्ट बोला-FIR करो

कॉलेजियम को खत्म करके ही लंबित केसों में कमी आ पाएगी, सरकार के पास होना चाहिए जजों की नियुक्ति का अधिकार

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी