Top news 12th April: देहरादून से लेकर अमृतसर और बिरभूम से भोपाल तक, हनुमान जयंती, बैसाखी और धर्मराज महोत्सव के रंग में देश रंगा रहा। राहुल गांधी ने की डिजाइनर्स से मुलाकात, सेना प्रमुख की यात्रा रही चर्चा में। आज की 10 बड़ी खबरें फोटोज के साथ...
शनिवार को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के अवसर पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के समर्थकों ने देहरादून की सड़कों पर भव्य धार्मिक शोभायात्रा निकाली। केसरिया ध्वज, जय श्रीराम के नारों और डोल-नगाड़ों की गूंज से शहर गूंज उठा।
210
बिरभूम में गजन संन्यासियों की अग्नि साधना
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के गोलपाड़ा में धर्मराज पूजा के दौरान गजन संन्यासियों (Gajan Sanyasi) ने जलते अंगारों पर नृत्य कर श्रद्धा और साधना की मिसाल पेश की।
310
गुवाहाटी में प्री-रंगाली बिहू उत्सव की छटा
असम जातीय विद्यालय के छात्रों ने रंगाली बिहू (Rongali Bihu) के पहले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां पारंपरिक परिधान और लोकधुनों के साथ बिहू की खुशबू महसूस की गई।
पटियाला और अमृतसर में बैसाखी (Baisakhi) के पूर्व संध्या पर छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक गिद्धा और भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत कर फसलों की खुशहाली का उत्सव मनाया। खालसा कॉलेज फॉर वूमन, अमृतसर में रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर छात्राओं ने पारंपरिक विरासत को जीवंत कर दिया।
510
भोपाल में भारतनाट्यम की सुरमयी शाम
कालंधिका नृत्य नाट्य संस्था समिति द्वारा भोपाल के शहीद भवन में आयोजित राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ‘10वां नृत्य आंगन’ में भरतनाट्यम कलाकारों ने सुर-ताल और भावनाओं की त्रिवेणी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
610
गंगा की सूखी धारा: प्रयागराज में संकट की तस्वीर
प्रयागराज में गर्मियों की तपिश के बीच गंगा नदी की सूखी धारा ने जल संकट की चेतावनी दे दी है। यह तस्वीरें जल प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण पर नए सिरे से सोचने को मजबूर करती हैं।
710
राहुल गांधी की टेक्सटाइल युवाओं से मुलाकात
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में फैशन और टेक्सटाइल क्षेत्र के युवा डिज़ाइनर्स और श्रमिकों से मुलाकात की। इस संवाद के दौरान कौशल विकास, डिजाइन और रोजगार के मुद्दों पर चर्चा हुई।
810
मुख्य चुनाव आयुक्त ने की बूथ वालंटियर्स से मुलाकात
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपनी पत्नी के साथ शनिवार को रामगढ़ में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में बूथ वॉलंटियर्स से मिलने पहुंचे।
910
सेना प्रमुख की अमृतसर यात्रा
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (COAS Upendra Dwivedi) ने शनिवार को अमृतसर स्थित पैंथर डिवीजन के मुख्यालय का दौरा किया। वहां उन्होंने अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की और ग्रुप फोटो में उत्साह झलका।
1010
राष्ट्रपति से मिले इटली के उप प्रधानमंत्री
इटली के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी (Antonio Tajani) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग पर विचार-विमर्श हुआ।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.